The corporation is giving shape to broken iron angles, heart shape installed at Baijatal, gatekeepers are being made in the workshop | निगम दे रहा लोहे के टूटे एंगलों को आकार, बैजाताल पर स्थापित की दिल की आकृति , वर्कशॉप में बन रहे दरबान – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिकांश कबाड़ से जुगाड़ का कान्सेप्ट आता रहा है। नगर निगम भी उसी हिसाब से नगरीय क्षेत्र में डले कबाड़ को एकत्रित कर आकृति बनाने में लगा रहता है। अब 80 लाख रुपए की लागत से कबाड़ से जुगाड़ कर विभिन्न तरह की आकृतियां बनाई जा रही है। निगम

.

नगर निगम के वर्कशाप में भी कबाड़ से जुगाड़ का काम एजेंसी के लोग कर रहे हैं। वहां घोड़ा, दरबान, स्वच्छता का संदेश देता सफाई कर्मचारी, महापुरुषों की प्रतिमाएं बनाई जा रही है। दोनों कंपनियों को 12 आकृतियों को आकार देना है। नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ के तहत चार आकृतियों को बनाकर रखा है।

पिछले कई स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले भी कबाड़ से जुगाड़ के तहत काम किए हैं। लाल टिपारा गौशाला में इस पर ज्यादा काम हुआ है। शहर के अंदर आकृतियां बनाकर रखी गईं थी। एलआईसी तिराहा और जमुनाबाग नर्सरी के सामने भी आकृतियों को रखा था। निगम ने जमुनाबाग नर्सरी के सामने फाउंटेन लगा दिए हैं। एलआईसी तिराहे के सामने की आकृति को हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *