Aamir khan spotted at Delhi airport with girlfriend Gauri | गर्लफ्रेंड गौरी संग दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर: पैपराजी से कहा ईद मुबारक; यूजर्स बोले- अब सलमान के लिए भी कोई गौरी ढूंढ दो

Spread the love

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि दोनों फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पहुंचे हैं। पैपराजी से बातचीत में आमिर ने सभी को ईद मुबारक कहा।

वीडियो में आमिर खान और गौरी स्प्रैट को एक साथ चलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह नजर आ रहे हैं, जिनकी बॉन्डिंग साफ तौर पर झलक रही है। आमिर सफेद रंग के कुर्ते में नजर आए तो गौरी भी बॉयफ्रेंड आमिर के साथ ट्विनिंग कर रही थीं। हालांकि, गौरी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है।’, वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘सलमान खान के लिए भी गौरी ढूंढ दीजिए।’, इसके अलावा कई और लोगों ने भी आमिर और गौरी की जोड़ी की खूब तारीफ की।

आमिर खान के घर पर हुई पार्टी

ईद के खास मौके पर आमिर खान ने अपने घर पर ईद पार्टी का भी आयोजन किया। इस खास मौके कपिल शर्मा और एक्टर की फिल्म सितारे जमीन पर की पूरी टीम मौजूद थीं। बता दें कि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *