There was confusion regarding electricity in Acharpura Industrial Area | अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली को लेकर हुई गफलत – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां के उद्योगपतियों और बिजली कंपनी के बीच यह बहस है कि यहां बिजली शहरी इलाके के दायरे में आती है या ग्रामीण इलाके में। बिजली कंपनी ने 3 दिन पहले 40 फैक्ट्रियों के कनेक्शन काट दिए थे,

.

एसोसिएशन का कहना है कि उनसे 4 साल तक ग्रामीण दरों पर बिल लिए गए, अब शहरी दरों पर क्यों लिए जा रहे हैं? बिजली कंपनी का तर्क है कि अचारपुरा ग्रुप-9 अर्बन डिसिप्लिन में आता है और इसका फीडर भी शहरी है। दरअसल, शहरी और ग्रामीण दरों में प्रति किलोवाट ₹115 रुपए का फर्क है। इससे 50 किलोवाट लोड वाले को ₹2.76 लाख और 10 किलोवाट वाले को ₹5.52 लाख रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। उद्योगपति इसे अन्याय बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *