Maruti Suzuki E-Vitara Features: मारुति सुज़ुकी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की इस आगामी गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki e-Vitara, जिसे पहली बार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था. अब यह इलेक्ट्रिक SUV लॉन्चिंग के बेहद करीब है और आने वाले कुछ महीनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
Maruti Suzuki e-Vitara को भारत में NEXA डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा. यह SUV कई प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स के साथ आएगी, जो इसे बाज़ार में एक मजबूत विकल्प बनाएंगे.
कैसा होगा फीचर्स?
इस इलेक्ट्रिक SUV में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 6 एयरबैग्स के साथ सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. SUV में 18 इंच के अलॉय व्हील्स होंगे और यह लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से भी लैस होगी. इन सुविधाओं के साथ e-Vitara न केवल तकनीकी रूप से एडवांस होगी, बल्कि सुरक्षा और आराम के मामले में भी ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी.
बैटरी ऑप्शन
e-Vitara को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. पहला विकल्प होगा 48.8kWh का बैटरी पैक और दूसरा, बड़ा वेरिएंट, होगा 61.1kWh बैटरी के साथ. कंपनी का दावा है कि e-Vitara एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही, इसमें रैपिड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यह SUV केवल 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज की जा सकेगी.
डिजाइन और स्टाइल
डिजाइन और स्टाइल के लिहाज से भी e-Vitara काफी अट्रैक्टिव होगी. इसे सिंगल टोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. सिंगल टोन कलर विकल्पों में ऑपुलेंट रेड, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, और नेक्सा ब्लू शामिल होंगे. डुअल टोन फिनिश विकल्पों में लैंड ब्रीज ग्रीन, ऑपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, और आर्कटिक व्हाइट जैसे रंग देखने को मिलेंगे.e-Vitara को तीन वेरिएंट्स-Delta, Zeta, और Alpha में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें फीचर्स और कीमत के अनुसार अंतर देखने को मिल सकता है.
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki e-Vitara का सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV और Tata Harrier EV जैसी आगामी इलेक्ट्रिक SUVs से हो सकता है. ये सभी मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपटीशन करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 27,000 से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Leave a Reply
Cancel reply