RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती, जिसके जश्न में मैनेजमेंट ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक आयोजन रखा. लेकिन ये जश्न कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया, क्योंकि वहां भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस पर क्रुणाल पांड्या ने शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
क्रुणाल पांड्या आरसीबी टीम में शामिल थे, उन्होंने आईपीएल फाइनल में शानदार स्पेल डाला था और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. क्रुणाल ही फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बेंगलुरु में हुई इस घटना को त्रासदी बताया.
उन्होंने लिखा, “कल का कार्यक्रम आपके साथ अपनी खुशी को बांटने के लिए था और यह एक अत्यंत दुखद त्रासदी में बदल गया. शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं.”
Instagram story of Krunal Pandya about the Benguluru incident 🙏 pic.twitter.com/UKG8SA4DGC
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2025
बता दें कि आरसीबी ने मंगलवार, 3 जून को खेले गए IPL 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. विराट कोहली का भी ये पहला आईपीएल ख़िताब था, वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए पहले सीजन से खेल रहे हैं.
Leave a Reply
Cancel reply