Arbaaz Khan posed with Shura Khan | अरबाज खान ने शूरा खान के साथ दिया पोज: प्रेग्नेंसी के सवाल पर शरमाया कपल; धन्यवाद कहने के बाद एक्टर बोले- कभी-कभी समझा करो

Spread the love

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में दोनों एक इवेंट के दौरान कैमरे के सामने नजर आए। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें बधाई दी, जिसे सुनकर दोनों मुस्कराने लगे और थोड़ा शर्माए भी।

गौर करने वाली बात यह रही कि जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें बधाई दी, तो अरबाज ने धन्यवाद कहा। अरबाज या शूरा ने प्रेग्नेंसी की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार किया है, लेकिन इस वीडियो ने अटकलों को और हवा दे दी है। संकेत मिल रहा है कि शायद कोई खुशखबरी रास्ते में है।

अरबाज बोले- “कभी-कभी समझा करो” जैसे ही अरबाज और शूरा कार की तरफ बढ़ने लगे, तभी एक फोटोग्राफर की आवाज आई – “जाने दो।” इस पर अरबाज मुस्कराते हुए बोले – “आप लोग भी जाने दो।” इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा – “कभी-कभी समझा करो।”

वहीं, वीडियो में अरबाज और शूरा के बीच की बॉन्डिंग और शर्माते हुए एक्सप्रेशन्स ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाकई ये कपल पैरेंट बनने वाला है? इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वो (शूरा) कितनी शरमाई हुई लग रही है। प्रेग्नेंसी ने उसे और भी खूबसूरत और दमकता हुआ बना दिया है”

हॉस्पिटल विजिट से भी बढ़ीं अटकलें कुछ दिनों पहले शूरा को एक हॉस्पिटल में देखा गया था, जिसके बाद से ही ये अटकलें और तेज हो गई थीं। बता दें कि अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। तब से दोनों बहुत कम ही पब्लिक में नजर आए हैं। गौरतलब है कि अरबाज की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा है, अरहान, जिसकी उम्र 22 साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *