rcb releases official statement on m chinnaswamy stadium stampede rcb parade team urges fans stay safe ipl 2025

Spread the love

RCB Statement on Bengaluru Stampede: बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर RCB फ्रैंचाइजी की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी हुआ है. इस स्टेटमेंट में कहा गया कि सभी लोगों की सुरक्षा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस स्टेटमेंट में बताया गया कि जैसे ही भगदड़ की जानकारी मिली तभी सुरक्षा संगठनों की सलाह पर आगे के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

RCB ने अपनी आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया, “दुर्घटना में जान गंवाने वाले और उससे प्रभावित करने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति RCB संवेदना प्रकट करती है. मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स पर हम खेद जताते हैं, जिनमें आज दोपहर को बेंगलुरु में फैंस के इकट्ठा होने की बात कही गई. सबकी सुरक्षा और अच्छा स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *