what are rules for rain interruption ipl final 2025 what time match start end ipl 2025 final rcb vs pbks rain

Spread the love

IPL Final 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है. 3 जून को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने आने वाली हैं. ये 2 ऐसी टीम हैं, जिन्होंने इससे पहले कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है. क्वालीफायर-2 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें झमाझम बारिश के कारण मैच करीब 2 घंटा देरी से शुरू हुआ था. अब यहां जानिए कि फाइनल के दिन बारिश आती है तो कौन से नियम लागू किए जा सकते हैं.

बारिश के लिए IPL फाइनल के नियम

प्लेऑफ स्टेज शुरू होने से पहले BCCI ने कुछ नए नियम बनाए थे. बारिश के कारण मैच को रद्द होने से बचाने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया था. आमतौर पर शाम का मैच 7:30 बजे शुरू होता है, लेकिन नए नियमों के मुताबिक रात 9:30 बजे तक मैच शुरू होता है तो भी ओवरों में कोई कटौती नहीं होगी. मुंबई-पंजाब दूसरा क्वालीफायर मैच रात 9:45 पर शुरू हुआ, इसके बावजूद 20 ओवरों का मैच खेला गया था.

क्या होगा कट-ऑफ टाइम?

कट-ऑफ टाइम वह होता है कि किस समय तक मैच को रद्द घोषित नहीं किया जा सकता है. पहले मैच को रद्द घोषित करने के लिए कट-ऑफ टाइम 10:56 हुआ करता था, लेकिन नए नियमों के बाद रात 11:56 तक एक भी गेंद नहीं खेली जाती है तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि मैच का परिणाम लाने के लिए दोनों टीमों का कम से कम पांच-पांच ओवर खेलना जरूरी होता है.

ऐसे में एक और सवाल उठता है कि कट-ऑफ टाइम के मद्देनजर मैच का रिजल्ट कितने बजे आएगा. एक बार फिर क्वालीफायर-2 मैच का उदाहरण लिया जाए तो मैच रात 9:45 पर शुरू हुआ था और देर रात करीब 1:30 बजे समाप्त हुआ था.

फाइनल के लिए रिजर्व डे

फाइनल के लिए 3 जून की तारीख तय है, लेकिन बारिश के कारण रात 11:56 तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति के लिए 4 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. इसका मतलब 3 जून को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मुकाबला 4 जून को करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

IPL फाइनल से बाहर होगा RCB का सबसे धाकड़ प्लेयर! पंजाब के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *