ipl 2025 final venue ahmedabad weather report final match ipl 2025 final rain chances

Spread the love

IPL 2025 Final Weather Report: भारत-पाक तनाव के बीच जब IPL 2025 का नया शेड्यूल आया, उसमें फाइनल मैच की तारीख 25 मई से बढ़ाकर 3 जून कर दी गई थी. वहीं फाइनल के वेन्यू को बदल कर ईडन गार्डन्स (कोलकाता) से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) कर दिया गया था. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 मैच भी इसी मैदान में खेला गया, जो बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. चूंकि फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, इसलिए जान लेते हैं कि खिताबी मुकाबले के दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

फाइनल में कैसा रहेगा मौसम?

RCB ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया था. फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. एक्यूवेदर के मुताबिक 3 जून को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, वहीं शाम के समय सिर्फ 3 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि दिन में बारिश की काफी अधिक संभावना जताई गई है. शाम के समय तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन कम ही संभावना है कि फाइनल मैच में बारिश दखल देगी.

देरी से शुरू हुआ पंजाब-मुंबई मैच

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही बारिश आ गई. इस कारण मैच करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन BCCI के नए नियमों के कारण ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई.

ऐसे ही नियम फाइनल मैच पर भी लागू होंगे. बता दें कि BCCI ने प्लेऑफ मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया था. इसका मतलब बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाता है तो 9:30 बजे मैच शुरू होने पर भी ओवरों में कटौती नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

इस क्रिकेटर की पत्नी है BJP में बड़ी नेता, PM मोदी के कदम से कदम मिलाकर करती है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *