rohit sharma reply left young fans in disappointment video went viral ahead mi vs pbks qualifier 2 ipl 2025

Spread the love

Rohit Sharma Viral Video: मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार IPL चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा का नया वीडियो वायरल हो रहा है. रोहित को अपने मस्तीखोर अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए भी जाना जाता है. अब सामने आए नए वीडियो में कुछ बच्चों ने उनसे एक सवाल पूछा, जिसका ‘हिटमैन’ ने मजेदार जवाब दिया है. बता दें कि 1 जून को MI का सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स से होने वाला है.

इस वीडियो में युवा फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि, “सर आपको ऐसे आउट करने का?” रोहित ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “नहीं, वो नहीं हो सकता.” रोहित का जवाब सुनने के बाद सभी बच्चे हंसने लगे थे.

MI ने की थी गजब वापसी

मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ तक का सफर शानदार रहा है. आईपीएल 2025 में अपने पहले 5 मैचों में MI सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई थी और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर मौजूद थी. उसके बाद मुंबई ने लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई की टीम ने 14 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक अर्जित किए और टेबल में चौथे स्थान पर फिनिश किया था. पांच बार की चैंपियन MI अब अपना सातवां फाइनल खेलने की दहलीज पर है, यह तभी संभव हो पाएगा जब दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई को पंजाब पर जीत मिलती है.

मुंबई ने कब खेला था आखिरी फाइनल

मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेला था. आईपीएल 2020 में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर कुल पांचवीं बार ट्रॉफी जीती थी. बता दें कि मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीती है. पिछले 4 सीजन से MI खिताबी जीत का इंतजार कर रही है. मुंबई के लिए इस बार सूर्यकुमार यादव गजब की फॉर्म में हैं, जो अब तक 15 मैचों में 673 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं प्रिया सरोज? रिंकू सिंह से कर रही हैं शादी; कब हुई थी पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *