know how icc new odi rules will help bowlers instead batsman icc new playing conditions 2025

Spread the love

ICC New Rules 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) नए नियम बहुत जल्द लागू कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार वनडे क्रिकेट में 2 गेंदों वाले रूल में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. पिछले कई सालों से यह मुद्दा उठता रहा है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं बचा है. अब ये नया नियम लागू होता है तो यह गेंदबाजों के लिए मददगार रह सकता है. क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट अनुसार ODI मैचों में अगले महीने से नए नियम लागू हो सकते हैं, लेकिन ये नए नियम हैं क्या और किस तरह से लागू किए जाएंगे.

सबसे पहले जानिए आखिर ICC कौन से नए नियम को लागू करने वाली है. दरअसल पुराने नियम के अनुसार किसी वनडे मैच की एक पारी में दोनों छोर से अलग-अलग गेंद से बॉलिंग की जाती थी. इसका मतलब प्रत्येक गेंद से 25-25 ओवर फेंके जाते थे. अब नया नियम लागू होता है तो उसके मुताबिक 1-34 ओवर तक दोनों छोर से 2 अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. मगर 35वें ओवर से फील्डिंग करने वाली टीम को दोनों में से एक गेंद का चयन करना होगा. 

गेंदबाजों पर मेहरबान ICC

जहां पहले दोनों गेंदों से 25-25 ओवर फेंके जाते थे, वहीं अब 35वें ओवर से सिर्फ एक ही बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा. अब सवाल है कि इससे आखिर गेंदबाजों को कैसे फायदा मिलेगा? दोनों छोर से नई गेंद का इस्तेमाल होने से ODI मैचों में रिवर्स स्विंग कम ही देखने को मिलने लगी थी, मगर इस नए नियम से आखिरी 10 ओवरों में रिवर्स स्विंग देखने को मिल सकेगी.

अक्सर सवाल उठाया जाता रहा है कि दोनों छोर से नई बॉल वाले रूल के कारण ODI मैचों में बल्लेबाजों का वर्चस्व बनने लगा था. वहीं किसी परिस्थिति में बीच मैच में गेंद को बदलना पड़ता है तो मैच की स्थिति अनुसार वैसी ही गेंद उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ये है ICC चेयरमैन जय शाह का ‘मेगा प्लान’! क्रिकेट के लिए खून-पसीना एक कर रहे; जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *