punjab kings all out 101 runs royal challengers bengaluru trump card josh hazlewood shines suyash sharma pbks vs rcb qualifier 1 ipl 2025

Spread the love

PBKS vs RCB Qualifier 1 IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स 101 रनों पर ऑलआउट हो गई है. आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, नतीजन पंजाब के 8 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. पंजाब की टीम अब तक बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करती आ रही थी, लेकिन जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य समेत किसी बल्लेबाज की एक न चली.

मुल्लांपुर स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, ये फैसला बहुत अच्छा साबित हुआ. टीम की शुरुआत ही बहुत खराब रही, क्योंकि दोनों सलामी बल्लेबाज 27 के स्कोर तक अपना-अपना विकेट गंवा चुके थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में अपने बैटिंग स्टाइल और कप्तानी से बहुत प्रभावित किया है, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.

50 तक आधी टीम पवेलियन लौटी

IPL 2025 में टेबल टॉपर रही पंजाब किंग्स का हाल इतना बुरा रहा कि 50 के स्कोर तक पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. आमतौर पर शशांक सिंह पंजाब के लिए तारणहार बनते रहे हैं, लेकिन इस बार वो भी फेल हो गए. शशांक के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले. आठवें क्रम पर मुशीर खान को मौका मिला, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा करके आ रहे हैं, वो खाता तक नहीं खोल पाए.

‘सुयश शर्मा’ तुरुप का इक्का

सुयश शर्मा, RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवरों के स्पेल में महज 17 रन देकर 3 विकेट लिए. सुयश शर्मा की फिरकी में फंसने वाले बल्लेबाजों के नाम मुशीर खान, मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह रहे. जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब सुयश ने जिम्मेदारी लेते हुए पंजाब की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया.

यह भी पढ़ें:

‘यह आतंकवाद है…’, पंजाबी RCB फैन को स्टेडियम में नहीं घुसने दिया; क्वालीफायर-1 मैच से जुड़ा पोस्ट वायरल

बारिश में धुल गया मुंबई और गुजरात का एलिमिनेटर मैच, तो यह टीम हो जाएगी बाहर; जानें IPL का नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *