We have lost the battle, not the war you should know what Punjab captain Shreyas Iyer said after losing to RCB IPL 2025 | पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया RCB से हार का कारण, बोले

Spread the love

Shreyas Iyer Statement After Lost Against RCB in Qualifier 1: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही आरसीबी 9 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची. हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिलचस्प बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं. 

बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, यह दिन भूलने लायक नहीं है, लेकिन हमें फिर से अपनी रणनीति पर काम करना होगा. हमने (पहली पारी में) बहुत सारे विकेट खो दिए. अब बहुत कुछ है जिस पर वापस जाकर अध्ययन किया जा सकता है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फ़ैसलों पर संदेह नहीं है. हमने जो भी योजना बनाई, मैदान के बाहर जो भी (योजना) बनाई, मुझे लगता है कि वह सही थी. बस हम मैदान पर उसे लागू नहीं कर पाए.”

अय्यर ने आगे कहा, “इस हार का गेंदबाजों को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि यह बचाव के लिए कम स्कोर था. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खास तौर पर इस विकेट पर. हमने यहां जितने भी मैच खेले हैं, उनमें कुछ उतार-चढ़ाव वाला उछाल रहा है.”

पंजाब के कप्तान ने आगे कहा, “हम ऐसे कारण नहीं दे सकते, क्योंकि हम आखिरकार पेशेवर हैं और हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है और हमें इसके अनुरूप प्रदर्शन करना होता है. हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं.

अभी पंजाब नहीं हुई बाहर

पंजाब किंग्स को चाहे पहले क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से हार मिली हो, लेकिन वह आईपीएल 2025 से बाहर नहीं हुई है. पंजाब को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश करने का फायदा मिलेगा. अब पंजाब किंग्स का सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा. 

अगर पंजाब की टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला जीत लेगी तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. फिर फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. हालांकि, फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब को अब हर हाल में क्वालीफायर-2 जीतना होगा. 

9 साल बाद फाइनल में RCB

आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार IPL फाइनल साल 2016 में खेला था. उसके बाद बेंगलुरु कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन फाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी थी. बेंगलुरु की जीत की नींव सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने रखी, जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं बाकी कसर फिल साल्ट ने पूरी कर दी, जिन्होंने 27 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *