ipl 2025 steve waugh angry on comparing vaibhav suryavanshi with sachin tendulkar

Spread the love

वैभव सूर्यवंशी को जब राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रूपये में चुना तब वह सिर्फ अपनी छोटी उम्र के कारण सुर्ख़ियों में थे, उनका खेल लोगों ने देखा नहीं था. लेकिन जब उन्होंने IPL 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी दिखाई तो लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे. सचिन ने छोटी उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. लेकिन ये तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी की तुलना सचिन से नहीं की जा सकती.

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. इससे पहले उन्होंने जब डेब्यू किया तो पहली ही गेंद पर छक्का भी जड़ा था. मात्र 14 साल के इस खिलाड़ी की निडर बल्लेबाजी ने करोड़ों फैंस को अपना दिवाना बनाया, तभी तो उनकी तुलना महान सचिन से की जाने लगी.

स्टीव वॉ को पसंद नहीं आई ये तुलना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहा, “मेरे अनुसार आप किसी भी क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं कर सकते. एक 18 वर्षीय प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में जाकर पर्थ में शतक जड़ रहा है. पर्थ को दुनिया की सबसे कठिन और अनोखी पिच कहा जाता है, यहां ज्यादातर प्लेयर्स खेलने के लिए संघर्ष करते हैं. पर्थ में सेंचुरी जड़ना आसान नहीं है, ये हैरान करने वाली बात है. सचिन तेंदुलकर जैसे प्लेयर आपको बहुत कम देखने को मिलते हैं.”

हालांकि स्टीव वॉ ने वैभव सूर्यवंशी के टेलेंट की भी तारीफ़ की. उन्होंने माना कि कोई इतना छोटा क्रिकेटर आईपीएल में शतक बनाएगा, उन्होंने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि 14 साल का प्लेयर आईपीएल में सेंचुरी मारेगा. ये सोच से परे था. मैं 14 साल की उम्र में खुद को रखूं तो सफल होने के बारे में सोच भी नहीं सकता.”

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वैभव सूर्यवंशी को सलाह

स्टीव ने वैभव सूर्यवंशी को एक ख़ास सलाह भी दी, उनके अनुसार वैभव के लिए चुनौती होगी कि वो अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे भी जारी रख पाए. उन्होंने कहा, “क्या वैभव अगले सीजन में भी इसी फ्रीडम और उत्साह के साथ खेल पाएगा, जैसे IPL 2025 में खेला. यह उनके लिए चुनौती होगी. वह मानसिक रूप से मजबूत प्लेयर है, उसके पास प्रतिभा भी है. आप इस तरह के प्लेयर को सफल होते देखना चाहते हो. ये क्रिकेट और मेरे लिए एक शानदार स्टोरी है.”

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेले. उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *