England team got all out scoring just two runs in county cricket league Bad condition before the series against India

Spread the love

England Team All-Out Just 2 Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. ये सीरीज 20 जून से शुरू होगी और 4 अगस्त तक चलेगी. इस बीच भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट लीग से जुड़ी एक खबर सामने आई है. इसमें एक टीम केवल 2 रन पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं टीम के आठ खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

45 ओवर में बना दिए 426 रन

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट लीग चल रही है. इस लीग में एक मुकाबला नॉर्थ लंदन सीसी (North London CC) और रिचमंड सीसी, मिडेक्स (Richmond CC, Middx) के बीच खेला गया. नॉर्थ लंदन डॉट प्ले-क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक, नॉर्थ लंदन सीसी ने रिचमंड सीसी, मिडेक्स को 424 रनों के एक बड़े अंतर के हरा दिया.

नॉर्थ लंदन सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. इस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेनियल सिमंस से 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं टीम का बाकी कोई खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं जड़ सका. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई रिचमंड सीसी, मिडेक्स के सामने एक विशाल लक्ष्य था.

2 रन पर ऑल आउट हो गई टीम

रिचमंड सीसी के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. रिचमंड सीसी की पूरी की पूरी टीम केवल 5.4 ओवर में ही 2 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें भी एक रन वाइड का आया. टीम के लिए वो एक रन बल्लेबाज टॉम पिट्राइडिस ने बनाया. इस मैच में रिचमंड सीसी, मिडेक्स की टीम को 424 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. नॉर्थ लंदन सीसी की तरफ से Thomas Spawton और Matthew Rosson ने विकेट लिए और विपक्षी टीम को ऑल आउट कर दिया. वहीं मैथ्यू ने जैमी ह्यूमन को रन आउट करके भी एक विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें

Video: धोनी का मास्टर प्लान, शुभमन गिल को ऐसे ट्रैप में फंसाया; वीडियो देख फिर हो जाएंगे माही के मुरीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *