Shimla Kapil Sharma Neetu Singh Shooting Dadi Ki Shadi Film News Update | शिमला पहुंचे कपिल शर्मा और नीतू सिंह: मॉल रोड पर ‘दादी की शादी’ की शूटिंग, एक्टर रणबीर कपूर की बहन करेंगी डेब्यू – Shimla News

Spread the love

मॉलरोड पर शूट करते दिखे कपिल शर्मा।

कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह की आगामी फिल्म ‘दादी की शादी’ की शूटिंग शिमला में शुरू हुई है। रविवार को फिल्म की टीम ने शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड पर कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए।

.

सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें न केवल कॉमेडी बल्कि सामाजिक और भावनात्मक पहलू भी देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। फिल्म के सेट से कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो भी शेयर किया है।

कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाली गई फिल्म की शूटिंग के बाद की तस्वीर।

यहां जानिए फिल्म ‘दादी की शादी’ के बारे में ….

जाखू मंदिर में पूजा से हुआ शुभारंभ सूत्रों के अनुसार, फिल्म का नाम ‘दादी की शादी’ है, जो अपने आप में ही एक दिलचस्प विषय है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग महिला यानी दादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने जीवन के अंतिम चरण में फिर से शादी करने का निर्णय लेती है। कपिल शर्मा और नीतू सिंह की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। कुछ दिन पहले इसका शुभारंभ शिमला के जाखू वाला मंदिर में पूजा-अर्चना से हुआ था, जिसमें कपिल शर्मा और नीतू भी मौजूद थे।

शिमला के जाखू मंदिर में पूजा करती नीतू सिंह और कपिल शर्मा।

शिमला के कई स्थानों पर हुई शूटिंग फिल्म ‘दादी की शादी’ में पहाड़ी संस्कृति को भी दिखाया जाएगा। इसी वजह से फिल्म की शूटिंग शिमला के कई स्थानों पर होगी। आने वाले दिनों में यह शूटिंग जारी रहेगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को मॉल रोड पर कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए। इससे पहले उन्हें जाखू में नीतू सिंह के साथ कैमरे में भी कैद किया गया।

नीतू सिंह ने 2009 में की थी फिल्मों में वापसी नीतू सिंह ने 2009 में फिल्मी दुनिया में दोबारा कदम रखा था। लेकिन ‘दादी की शादी’ फिल्म उनके लिए एक अलग शुरुआत है, जिसमें वे समाज को यह संदेश देना चाहती हैं कि उम्र के किसी भी पड़ाव पर जिंदगी खत्म नहीं होती, बल्कि एक नया अध्याय शुरू हो सकता है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं वो किरदार निभाना चाहती हूं, जो समाज की सोच को बदले। सिनेमा अब बदल चुका है, और ऐसे विषयों पर काम करना गर्व की बात है।”

कपिल शर्मा एक बार फिर फिल्मों की ओर कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे हिट शो से जो प्रसिद्धि पाई है, अब वे उसी सफलता को बड़े पर्दे पर दोहराना चाहते हैं। ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘ज्विगाटो’ जैसी फिल्मों के बाद ‘दादी की शादी’ से कपिल को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 तक पूरी हो जाएगी। यह फिल्म जनवरी 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी कर चुकी हैं शूटिंग इससे पहले मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शिमला पहुंची थीं। वहीं, अब नीतू सिंह व कपिल शर्मा शिमला पहुंचे हुए हैं। रविवार को दोनों को देखने के लिए उनके प्रशंसकों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *