Mercedes-Benz A-Class Sedan Stucks: इटली की राजधानी रोम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 80 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति ने गलती से अपनी लग्जरी Mercedes-Benz A-Class Sedan कार को शहर की ऐतिहासिक Spanish Steps पर उतार दिया. सीढ़ियों पर उतरते समय कार बीच में फंस गई. हालांकि इस घटना में स्मारक को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठे हैं.
इस घटना में शामिल कार Mercedes-Benz A-Class Sedan है, जिसे कंपनी की एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान के रूप में जाना जाता है. यह कार कई एडवांस टेक्निकल फैसिलिटी से लैस है.
कैसे हैं गाड़ी के फीचर्स?
इसमें MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो टचस्क्रीन, वॉयस कंट्रोल और नेविगेशन सपोर्ट जैसी सुविधाएं देता है. पैनोरमिक सनरूफ कार के अंदर रोशनी और हवा का बेहतर अनुभव देती है, जबकि वायरलेस चार्जिंग और एंबियंट लाइटिंग इसे और अधिक प्रीमियम बनाते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर-व्यू कैमरा भी इसमें शामिल हैं. कार का बूट स्पेस पेट्रोल वेरिएंट में 405 लीटर और डीजल वेरिएंट में 395 लीटर है.
क्या है मामला?
दरअसल, यह घटना मंगलवार 17 जून 2025 की है, जब बुज़ुर्ग व्यक्ति अपनी कार लेकर गलती से Spanish Steps पर चढ़ गए. उतरते समय कार फंस गई, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि बुज़ुर्ग व्यक्ति नशे में नहीं थे और उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि, उन्हें ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए नोटिस थमा दिया गया.
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला. अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना में किसी को चोट नहीं आई और न ही स्मारक को किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा.
बता दें कि Spanish Steps रोम का एक ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जिसका निर्माण 1720 के दशक में किया गया था. यह स्थान केवल पैदल चलने वालों के लिए रिजर्व है और यहां वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बैन है.
ये भी पढ़ें: बिहार की लड़की ने Mahindra XUV700 को बना दिया बेडरूम, क्या गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स से है खिलवाड़?
Leave a Reply
Cancel reply