टीकमगढ़ में कोरोना काल के दौरान फ्रंटलाइन पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। एसपी मनोहर सिंह मंडलोई की अध्यक्षता में हुए समारोह में 540 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक और प्रमाण पत्र दिया गया।
.
पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान टीकमगढ़ जिले के पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी ईमानदारी से काम किया।
कोरोना काल में इन पुलिसकर्मियों ने फ्रंटलाइन पर रहकर आम जनता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। साथ ही लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में हुए इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की ओर से यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा दिलीप पांडे समेत जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Cancel reply