540 policemen were honored in Tikamgarh | टीकमगढ़ में 540 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित: कोरोना काल में फ्रंटलाइन पर डटे रहने वालों को कर्मवीर योद्धा पदक और प्रमाण पत्र दिए गए – Tikamgarh News Darbaritadka

Spread the love

टीकमगढ़ में कोरोना काल के दौरान फ्रंटलाइन पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। एसपी मनोहर सिंह मंडलोई की अध्यक्षता में हुए समारोह में 540 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक और प्रमाण पत्र दिया गया।

.

पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान टीकमगढ़ जिले के पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी ईमानदारी से काम किया।

कोरोना काल में इन पुलिसकर्मियों ने फ्रंटलाइन पर रहकर आम जनता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। साथ ही लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।

पुलिस कंट्रोल रूम में हुए इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की ओर से यह सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा दिलीप पांडे समेत जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *