42 years old james anderson clean bowled batsman during county match watch viral video

Spread the love

James Anderson Wickets: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए करीब एक साल हो चुका है. उनकी उम्र जल्द ही 43 को पार कर जाएगी, लेकिन उनकी गेंदबाजी में अब भी वही धार नजर आ रही है, जो उनके युवा दिनों में दिखाई पड़ती थी. वो इस बार काउंटी क्रिकेट में आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच में जेम्स एंडरसन लंकाशायर टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने डर्बीशायर के सलामी बल्लेबाज को चकमा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया.

इस मैच में लंकाशायर टीम ने पहले खेलते हुए 367 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें कीटन जेनिंग्स की 106 रन और क्रिस ग्रीन की 121 रनों की पारी शामिल रही. एंडरसन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए. लंकाशायर ने 106/5 के स्कोर के बाद वापसी करते हुए 367 रनों का स्कोर खड़ा किया.

42 साल का बूढ़ा शेर

जब डर्बीशायर बल्लेबाजी करने आई तो मिचेल वैगस्टाफ कैलेब जेवेल ने पारी की शुरुआत की. 42 वर्षीय एंडरसन जब पांचवें ओवर में बॉलिंग करने आए तब उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर जेवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. जेवेल सोच रहे थे कि टप्पा खाने के बाद गेंद कांटा बदल लेगी, इसलिए उन्होंने बॉल को खाली जाने दिया. लेकिन गेंद सीधी रही और जेवेल क्लीन बोल्ड हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ली ही. वो टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेकर रिटायर हुए. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 188 टेस्ट मैचों के करियर में 704 विकेट, 194 वनडे मैचों में 269 विकेट और उन्होंने 19 टी20 मैचों में 18 विकेट लेने के बाद अपने क्रिकेट करियर का समापन किया था.

यह भी पढ़ें:

पांच चौके, तीन छक्के… चार दिन में दूसरी बार गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *