37 साल से एक महिला ने अपने सीने में छुपा रखा था एक ‘राज’, खुलते ही हिल गए घरवाले

Spread the love

कई बार जीवन में कुछ सच ऐसे होते हैं, जो लोगों के लिए छुपे रहे तो ज्यादा अच्छा होता है. हालांकि फिर भी कुछ लोग होते हैं, जिनके भीतर सच को जानने का एक अलग ही क्रेव होता है. जिसका रिजल्ट जानने के बाद लोगों को सिर्फ और सिर्फ पछतावा होता है और कुछ नहीं! इससे जुड़ी कई कहानियां लोगों के सामने आ चुकी है. जिसके बारे में जानने के बाद लोगों को सिर्फ हैरानी होती है. ऐसा ही एक कहानी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आई है.

एक ऐसी ही महिला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आई है, जिसने DNA टेस्ट के जरिए अपने बुढ़ापे में जिंदगी का वो राज जान लिया, जो उसको नहीं जानना चाहिए था. अब आलम ऐसा है कि इस रहस्य के कारण उसकी जिंदगी वैसे नहीं चल रही है. जैसे कि चलनी चाहिए थी. मिरर में आई रिपोर्ट की माने 52 साल की एना शार्प अपनी ज़िंदगी के उस स्टेज पर पहुंच गई है. जहां से आदमी सिर्फ रिटायर और खुश होने के बारे में सोचता है. हालांकि इस उम्र में उसने वो राज जान लिया…जो उसे नहीं जानना चाहिए था.

ऐसे खुला ये राज?

एना को बचपन से ही अपने पिता पर शक था कि वो उसके बायोलॉजिकल फादर नहीं है. इसको लेकर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया और इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया उसे देखने के बाद वो दंग रह गई क्योंकि इसकी उम्मीद उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं की थी. इसको लेकर उसने अपनी मां से भी सवाल जवाब किए और उसके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी क्योंकि उसकी मां ने उसके पिता के बारे में उसे कुछ नहीं बताया. हालांकि छानबीन के दौरान उसे अपने घर में अपने बचपन की एक फोटो मिली. जिसमें एक लव नोट था और इस पर Carlos नाम के शख्स के हस्ताक्षर थे.

इसके बाद जब उन्होंने इसको लेकर कुछ ज्यादा ही खोजबीन की तो ये सच सामने आया कि एना की मां का चार्ल्स से छोटा सा अफेयर हुआ था, जब वो वियतनाम युद्ध के बाद घायल थे. हालांकि इसकी जानकारी उसकी मां ने उसे कभी नहीं दी. वो जब अपने पिता बायोलॉजिकल फादर से मिली और अपनी बात रखी तो एना को ये समझ आया कि उसकी मां ने उसके पिता को कुछ नहीं बताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *