मुरैना शहर के उत्तमपुरा में एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना सोमवार की है। मृतक अर्जुन जाटव (30) अविवाहित था। वह अपनी मां के साथ रहता था, उसके पिता की बहुत पहले ही मौत हो चुकी थी।
.
पुलिस ने बताया वह शराब पीकर दिन-रात नशे में रहता था। इस बात को लेकर उसकी मां भी बहुत परेशान रहती थी।
सोमवार को उसका शव मां की धोती के फंदे में लटका मिला। सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्टेशन रोड थाना पुलिस युवक के शव को लेकर जिला अस्पताल मुरैना लाई। यहां पर भी उसे मृत बता दिया गया।
थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने कहा
युवक अविवाहित था तथा शराब पीने का बहुत आदी था। शराब के नशे में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता लग सकेगा।
Leave a Reply
Cancel reply