3 big reasons why rajasthan royals lost to kolkata knight riders by 1 run riyan parag sunil narine kkr vs rr ipl 2025

Spread the love

Reasons Why Rajasthan Royals lost to KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद तक चले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 1 हरा दिया है. RR के लिए रियान पराग ने दमदार बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. बताते चलें कि RR पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन KKR ने करीबी जीत के सहारे अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. यहां जानिए उन 3 कारणों के बारे में कि कैसे राजस्थान कैसे जीती हुई बाजी हार गई.

1. शुभम दुबे का खराब स्ट्राइक रेट

16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. शुभम दुबे तब बैटिंग करने आए जब राजस्थान को 25 गेंद में जीत के लिए 44 रन बनाने थे. लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन शुभम दुबे ने अपनी पहली 10 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे. दुबे अगर 80 के बजाय करीब 150 के स्ट्राइक रेट खेल रहे होते तो राजस्थान के लिए मैच ना फंसता. हालांकि अपनी पारी की आखिरी 4 गेंदों में उन्होंने 16 रन बटोरे, जो उनकी टीम के काम ना आ सके.

2. सुनील नरेन को सम्मान देना पड़ा भारी

16वें ओवर तक रियान पराग ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करके लगभग सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे. पराग ने 16वें ओवर तक 41 गेंद में 92 रन बना लिए थे, लेकिन पारी के 17वें ओवर में सुनील नरेन को सम्मान देना उन्हें भारी पड़ा. जहां आखिरी 4 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 43 रन बनाने थे, इस बीच सुनील नरेन के ओवर में सिर्फ 5 रन आए, जिससे 3 ओवर में टारगेट 38 रनों का हो चला था. इस ओवर में 10 या उससे ज्यादा रन आए होते तो RR के लिए जीत आसान हो सकती थी.

3. डेथ ओवरों में लुटाए 85 रन

राजस्थान रॉयल्स की हार का एक बड़ा कारण डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी भी रही. KKR ने बैटिंग के दौरान 15 ओवरों में सिर्फ 121 रन बनाए थे और 200 रन बना पाना लगभग असंभव लग रहा था. आखिरी 5 ओवरों में राजस्थान के गेंदबाजों ने 85 रन लुटा दिए थे. आखिरी 5 में से एक भी ओवर ऐसा नहीं रहा जिसमें KKR ने 10 से कम रन हासिल किए हों.

यह भी पढ़ें:

रियान पराग के 95 रन गए बेकार, रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया; प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *