3 big questions ahead india vs england test series 2025 shubman gill jasprit bumrah virat kohli rohit sharma

Spread the love

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है, दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे और दोनों का ही स्क्वाड सामने आ चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सवाल है कि उनकी जगह टीम में कौन लेगा? रोहित की जगह शुभमन गिल टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जा चुके हैं, लेकिन सवाल है कि ओपनिंग कौन करेगा? यहां जानिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से जुड़े 3 बड़े सवाल, जिनका जवाब सब जानना चाहते हैं.

1. शुभमन गिल का बल्लेबाजी क्रम?

शुभमन गिल अब तक टेस्ट टीम में नंबर-3 पर बैटिंग करते आ रहे हैं. चूंकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के कारण बल्लेबाजी में ओपनिंग और चौथा क्रम खाली हो चुका है. अब गिल ओपनिंग करेंगे, नंबर-3 पर खेलते रहेंगे या विराट की जगह लेकर चौथे क्रम पर बैटिंग करेंगे. गिल ने अब तक 29 टेस्ट पारियों में ओपनिंग की है, जिनमें वो अब तक 32.37 के औसत से 874 रन बना चुके हैं. वहीं नंबर-3 पर 30 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.74 के औसत से 1,019 रन बना चुके हैं.

2. विराट कोहली की जगह कौन लेगा?

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में चौथे क्रम पर 160 पारियों में बल्लेबाजी की. इस बल्लेबाजी क्रम पर उनका औसत 50.09 का रहा और उन्होंने नंबर-4 पर खेलते हुए 7,564 रन बनाए. अब केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. नायर, जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले फर्स्ट-क्लास मैच में 204 रन बनाए थे. कोहली के आंकड़े शानदार रहे हैं, इसलिए उन्हें नंबर-4 पर रिप्लेस करना कठिन होगा.

3.जसप्रीत बुमराह सभी 5 टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि वो समय-समय पर चोटिल होते रहे हैं. ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट भी चर्चा में बना रहता है. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया था कि बुमराह सभी 5 टेस्ट खेलेंगे या नहीं. गंभीर ने कहा था कि अभी तक फैसला नहीं लिया गया है कि बुमराह सभी मैच खेलेंगे या नहीं. चूंकि मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं, इसलिए बुमराह का प्लेइंग इलेवन में मौजूद रहना आवश्यक हो जाता है.

यह भी पढ़ें:

रोहित से दो-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था ये बल्लेबाज, उड़ जाता था शर्मा जी के चेहरे का रंग; मां भी पूछती थी…,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *