3 big mistakes of team india led england to achieve 465 runs mark harry brook catch drop jasprit bumrah shardul thakur ind vs eng 1st test

Spread the love

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, दूसरी ओर इंग्लिश टीम की पहली पारी 465 रनों पर समाप्त हुई. ओली पोप और हैरी ब्रूक के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसके बावजूद आखिर अंग्रेजों की टीम ने 465 रन बना कैसे लिए. आखिर टीम इंडिया से क्या गलतियां हुईं, जिससे वो पहली पारी में सिर्फ 6 रनों की बढ़त बना पाई.

1. जीरो पर आउट थे हैरी ब्रूक, बुमराह ने फेंकी नो बॉल

इंग्लैंड टीम एक समय 48 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना चुकी थी. हैरी ब्रूक क्रीज पर आ चुके थे, तभी 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का शानदार कैच लपका. ब्रूक शून्य के स्कोर पर आउट हो जाते, लेकिन तभी अंपायर ने नो-बॉल का इशारा कर दिया. इसी कैच के छूटने का नतीजा रहा कि ब्रूक ने 99 रन बना डाले.

2. टीम इंडिया ने छोड़े 6 कैच, ब्रूक-पोप को मिले 2-2 जीवनदान

भारतीय टीम की लचर फील्डिंग भी एक बड़ा कारण बनी, जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम 465 रन बना पाई. हैरी ब्रूक, शून्य के स्कोर पर आउट होने से बच गए थे, वहीं इसी पारी में ब्रूक का एक और कैच छूटा था. 106 रन की पारी खेलने वाले ओली पोप को भी 2 जीवनदान मिले. इनमें से एक कैच शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने भी छोड़ा था, जिसपर बुमराह बहुत निराश हो गए थे. वहीं भारतीय फील्डरों ने जैमी स्मिथ और बेन डकेट का भी एक-एक कैच छोड़ा.

3. शार्दुल ठाकुर पर नहीं दिखाया भरोसा

शार्दुल ठाकुर आमतौर पर नई और सेमी-न्यू बॉल से बढ़िया गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनसे पहले 20 ओवरों में एक स्पेल जरूर करवाना चाहिए था. मगर ठाकुर से पहला ओवर पारी के 40वें ओवर में करवाया गया, तब तक गेंद पुरानी हो चुकी थी. कप्तान गिल ने शार्दुल ठाकुर की काबिलियत का सदुपयोग नहीं किया. उनसे सिर्फ 6 ओवर करवाए गए.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: बुमराह का पंजा, सिराज-प्रसिद्ध ने भी निकाला अंग्रेजों का दम; पहली पारी में इतने रन से आगे टीम इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *