3 शेरनियों के बीच फंस गया बंदा, फिर देखिए क्या हुआ, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Spread the love

शेरनियों के चंगुल में फंसा बंदाImage Credit source: Twitter/@Brutal_0s

शेर-शेरनियों से भला कौन पंगा ले सकता है. ये ऐसे खूंखार जानवर हैं कि पंगा लेने पर इंसानों को भी चीर-फाड़ कर खा जाएं. यहीं वजह है कि शेरों को चिड़ियाघर में पिंजरे में या बाड़े में बंद करके रखा जाता है, पर जरा सोचिए कि अगर किसी पिंजरे में कई सारे शेर बंद हों और अंदर कोई इंसान फंस जाए तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, एक बंदा पिंजरे के अंदर एक साथ 3 शेरनियों के चंगुल में फंस गया और उसके बाद जो उसकी हालत हुई, वो तो वहीं जानता होगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे के अंदर तीन-तीन शेरनियां मौजूद हैं और एक शेरनी ने लड़के को दबोचा हुआ है. ऐसा लग रहा है जैसे वो उसे छोड़ेगी ही नहीं. इस बीच जैसे ही बंदा उससे छूटकर जाने की कोशिश करता है कि दूसरी शेरनी ने उसका पैर ही पकड़ लिया. हालांकि जैसे-तैसे बंदे ने उनसे अपनी जान छुड़ाई, लेकिन वो कमरे के अंदर ही कैद रहा. वैसे ये शेरनियां उतनी खूंखार नहीं लग रही थीं, जितनी जंगल की शेरनियां होती हैं. यहीं वजह है कि बंदा इतनी देर तक सेफ रहा, वरना अगर जंगली शेरनियों के चंगुल में फंसता तो फिर उसका मरना तय है.

यहां देखें वीडियो

इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Brutal_0s नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख 83 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ये शेर तो बस खिलवाड़ कर रहे थे. अगर ये सचमुच गंभीर होते तो ये बर्बाद हो जाता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भाई बहुत बड़े खतरे में है’, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि ‘अब ऐसी गलती बंदा शायद ही कभी करेगा’.

ये भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान पीछे पड़ा गैंडा, ड्राइवर ने बैक गियर में भगाई गाड़ी, डरावना है नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *