जबलपुर में बुधवार और गुरुवार की रात एक 22 साल के युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।
जबलपुर में बुधवार और गुरुवार की रात एक 22 साल के युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की है। मृतक का नाम सचिन समुंद्रे था, जो डीजे चलाने का काम करता था।
.
सचिन का पड़ोस में रहने वाली 20 साल की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती ने परिवार के दबाव में आकर शादी से इनकार कर दिया था। सचिन देर रात अपने कमरे में गया और जहर खा लिया। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे, जब परिजनों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज़ लगाई, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर पता चला कि सचिन ने आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना गोरखपुर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। घटना से आक्रोशित परिवार ने घर के सामने शव रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
घटना से आक्रोशित परिवार ने घर के सामने शव रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
मृतक के भाई बोला- लड़की ने शादी से इनकार किया था
मृतक के भाई सुमित का कहना है कि जब हमारे घर में पता चला कि सचिन का एक लड़की से अफेयर है, तो हम लोग उसके घर गए। लेकिन लड़की ने परिवार के दबाव में आकर शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार वाले रामपुर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने बताया कि यदि लड़की शिकायत दर्ज कराती है, तो कार्रवाई की जाएगी। यह सब सुनकर सचिन बेहद परेशान हो गया था। सुमित ने यह भी बताया कि इससे पहले सचिन ने अपनी कार गिरवी रख दी थी, लेकिन वह पैसा कहां गया, इसका किसी को कोई पता नहीं है।
घटना के दो दिन पहले युवती का भाई सचिन के घर आया था। यहां उसकी मां से बात करते हुए कहा था कि सचिन से कहो, मेरी बहन से दूर रहे, इसके बाद वह चला गया। अगले दिन सचिन को लेकर उसकी मां लड़की के घर गई और कहा कि दोनों को साथ में खड़ा करके बात कर लेते हैं। मना कर दें, तो नहीं करेंगे शादी।
सचिन की मां ने बताया कि चार सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध है, जब शादी के लिए बात की तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को धक्का मारकर घर से निकाल दिया। सचिन की मां ने आरोप लगाया कि, इस पूरे मामले की शिकायत रामपुर पुलिस चौकी से की गई। जिस पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों का कहना था कि, अगर लड़की को कुछ भी हुआ तो आप लोगों के खिलाफ ही शिकायत होगी।
सचिन देर रात अपने कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
एएसआई बोले- मामले की जांच की जा रही है
गोरखपुर थाने में पदस्थ एएसआई रावेंद्र तिवारी ने बताया कि, परिजन का कहना है कि किसी लड़की से सचिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। सचिन की मां और भाई का यह भी कहना है कि शिकायत करने वो लोग जब रामपुर पुलिस चौकी गए तो वहां पर उन्हें यह कहा गया कि अगर लड़की को कुछ भी होता है, तो सचिन ही जेल जाएगा। उनकी हर शिकायतों की जांच की जा रहा है। मामले से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।
Leave a Reply
Cancel reply