2025 Next Gen Jeep Compass facelift Photos Leaked online Ahead Of Unveil Check details

Spread the love

Jeep Compass Facelift 2025: Jeep अपनी पॉपुलर SUV Compass के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर तैयार है और अब इसके डिजाइन से पर्दा उठ चुका है. ग्लोबल डेब्यू से पहले ही नई Jeep Compass की लीक तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ गई हैं, जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की झलक मिलती है.

नई Compass को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था, लेकिन अब प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल की तस्वीरों ने इसके लुक और अंदाज को साफ कर दिया है.

कैसा है नया एक्सटीरियर डिजाइन?

नई Jeep Compass का एक्सटीरियर पुरानी डिजाइन का ही अपडेटेड वर्जन लगता है. SUV के सामने की तरफ स्लीक LED हेडलैंप्स हैं जिन्हें ब्रांड की पहचान सेवन-स्लॉट ग्रिल से जोड़ा गया है. इस बार ग्रिल पर पतली लाइटिंग स्ट्रिप्स भी जोड़ी गई हैं, जो इसे और आकर्षक बनाती हैं. फ्रंट बंपर पहले से ज्यादा मजबूत दिखता है, जिसमें फॉग लैंप भी शामिल हैं. साइड प्रोफाइल में SUV के चारों ओर मोटी ब्लैक क्लैडिंग, चौकोर व्हील आर्च और शोल्डर लाइन इसे और मस्कुलर लुक देते हैं. रूफ रेल्स और नई LED टेल लाइट्स, जो अब Jeep लोगो के साथ कनेक्टेड हैं, इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. रियर और फ्रंट ओवरहैंग पुराने मॉडल से छोटे दिखाई देते हैं. कुल मिलाकर यह डिजाइन Jeep की पहचान को बनाए रखते हुए मॉडर्न लुक पेश करता है.

इंटीरियर और फीचर्स

2025 Jeep Compass का इंटीरियर पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट लेकर आया है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टोरेज के लिए सेंटर कंसोल, एक रोटरी ड्राइव मोड डायल, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकता है. डैशबोर्ड में प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे केबिन पहले से ज्यादा लग्जरी और कम्फर्ट महसूस होगा. 

इंजन और पावरट्रेन

Jeep ने अब तक Compass फेसलिफ्ट के पावरट्रेन ऑप्शन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि ऑटो इंडस्ट्री से आ रही खबरों के अनुसार इसमें कई इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मॉडल में हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है, खासकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए. भारत में इसके पावरट्रेन को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

भारत में कब होगा लॉन्च?

Jeep Compass फेसलिफ्ट के ग्लोबल डेब्यू की चर्चा जोरों पर है, लेकिन भारत में इसका लॉन्च जल्द नहीं होगा. Jeep फिलहाल भारत में मौजूद मौजूदा Compass मॉडल के जरिए बाज़ार में बनी हुई है. नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लाने से पहले कंपनी इसकी ग्लोबल रिस्पांस देखना चाहेगी. हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में संभावित मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा वाली Kia Sonet को खरीदने के लिए मची होड़, बनी कंपनी की नंबर 1 SUV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *