2025 Hero Xoom 110 launched with new engine and 53 Km mileage Know price features and details

Spread the love

2025 Hero Xoom 110 Features: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर स्पोर्टी स्कूटर Hero Xoom 110 का नया OBD2B कंप्लायंट वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह अपडेट New Emission Standards को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,067 से शुरू होती है. इस बार LX वेरिएंट को बंद कर दिया गया है और कीमतों में हल्का इजाफा भी देखने को मिला है.

Hero Xoom 110 की नई कीमतें

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xoom 110 को तीन नए वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा है. VX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,067 रखी गई है. ZX वेरिएंट की कीमत 83,417 है, जबकि टॉप-एंड कॉम्बैट एडिशन की कीमत 84,017 तय की गई है. कंपनी ने पुराना LX वेरिएंट बंद कर दिया है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Hero Xoom 110 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह पहले की तरह ही स्पोर्टी look में बना हुआ है.VX वेरिएंट तीन रंगों (पर्ल सिल्वर व्हाइट, पोलस्टार ब्लू और ब्लैक) में उपलब्ध है. ZX वेरिएंट को स्पोर्ट रेड, पोलस्टार ब्लू, मैट एब्राक्स ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कॉम्बैट एडिशन सिर्फ मैट शैडो ग्रे रंग में मिलता है.

Hero Xoom 110 का इंजन

इस स्कूटर में 110.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 8.15 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ हीरो की i3S तकनीक दी गई है. यह तकनीक ट्रैफिक में स्कूटर के रुकने पर इंजन को ऑटोमेटिक रूप से बंद कर देती है और जैसे ही थ्रॉटल घुमाया जाता है, इंजन दोबारा स्टार्ट हो जाता है. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Xoom 110 में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. VX वेरिएंट में 130mm का फ्रंट ड्रम ब्रेक और ZX वेरिएंट में 190mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है. सभी वेरिएंट्स में पीछे की ओर ड्रम ब्रेक ही दिया गया है. सभी वेरिएंट्स में 12-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें आगे 90mm और पीछे 100mm सेक्शन के टायर लगाए गए हैं. यह कॉम्बिनेशन बेहतर ग्रिप और कंट्रोल देता है..

Hero Xoom 110 के फीचर्स

Hero Xoom 110 में कई एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर में फुल LED लाइटिंग, USB मोबाइल चार्जर और बूट लाइट मौजूद हैं. इसमें एक LCD डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें ZX और कॉम्बैट एडिशन के लिए ब्लू बैकलाइट और VX वेरिएंट के लिए एम्बर बैकलाइट दी गई है. इसमें कॉर्नरिंग लाइट्स भी हैं, जो स्कूटर के झुकने की दिशा के अनुसार एक्टिव हो जाती हैं. ZX और कॉम्बैट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है, ये सभी फीचर्स Hero Xoom 110 को एक स्मार्ट और मॉडर्न स्कूटर बनाते हैं, जो आज के युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें: फुल टैंक में चलेगा इतना KM, कॉलेज और ऑफिस जाने के लिए बेस्ट रहेगा ये Scooter, जानें EMI का हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *