पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी।
रायसेन के गैरतगंज पुलिस ने सुपारी व्यापारी से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2.14 लाख रुपए और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। इस चोरी की साजिश व्यापारी के ड्राइवर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी।
.
चाय पीने रुका व्यापारी, उड़ा लिए पैसे
घटना 31 मार्च की है। सुपारी व्यापारी विनय गुप्ता अपने ड्राइवर रवि रजक के साथ बम्होरी, उदयपुरा और सिलवानी से उधारी वसूल कर लौट रहे थे। शाम करीब 5:15 बजे वे गैरतगंज के पंचवटी होटल के सामने रुके। विनय गुप्ता होटल में चाय पीने चले गए, इसी दौरान ड्राइवर ने अपने दो दोस्तों को पहले से ही होटल के पास बुला रखा था।
ड्राइवर ने कार का पिछला दरवाजा खोला और उसके दोस्तों ने पीछे की सीट पर रखे बैग से पैसे चुरा लिए। व्यापारी को भोपाल पहुंचने पर चोरी का पता चला।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। होटल के सीसीटीवी में ड्राइवर की पूरी हरकतें कैद थीं। वह इशारों से अपने दोस्तों को पैसे उठाने का संकेत कर रहा था।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर ड्राइवर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी-
रवि रजक (34 वर्ष) – भोपाल के बीडीए कॉलोनी निवासी, व्यापारी का ड्राइवर।
रोहित साहू (27 वर्ष) – राहतगढ़, सागर का निवासी।
कोमल उर्फ अजय कुशवाह (24 वर्ष) – टेहरा गांव, राहतगढ़ का निवासी।
पुलिस ने आरोपी रवि रजक से 1.14 लाख रुपए और रोहित साहू से 70 हजार रुपए बरामद किए है। वहीं, कोमल से 30 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर बाइक (कीमत 70 हजार रुपए) जब्त की।
इस मामले में थाना प्रभारी डी.पी. लोहिया, उपनिरीक्षक गुलाब लकड़ा और सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार की अहम भूमिका रही।
Leave a Reply
Cancel reply