19 years old lhuan dre pretorius creates record fastest century in test debut for south africa sa vs zim test

Spread the love

Lhuan Dre Pretorius Test Debut Century: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका के लुआन ड्री प्रिटोरियस ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. एक तरफ जिम्बाब्वे के गेंदबाज कहर बरपा रहे थे, दूसरी ओर प्रिटोरियस का बल्ला आग उगल रहा था. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 153 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. प्रिटोरियस ने इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

लुआन ड्री प्रिटोरियस ने तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड यह है कि लुआन ड्री प्रिटोरियस अपने टेस्ट डेब्यू में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 19 वर्षीय प्रिटोरियस ने 112 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो टेस्ट डेब्यू में किसी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे तेज शतकीय पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही स्टीन वैन जिल के नाम था, जिन्होंने दिसंबर 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में 129 गेंदों में शतक पूरा किया था. बता दें कि प्रिटोरियस टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले कुल सातवें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए हैं.

दूसरा रिकॉर्ड यह है कि वो सबसे कम उम्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 19 साल 93 दिनों की उम्र में सेंचुरी लगाई, इसी के साथ वो टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पांचवें सबसे युवा प्लेयर बने हैं. हालांकि उन्हें 30 के स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिम्बाब्वे टीम की जोरदार अपील के बाद अंपायर ने कोई फैसला नहीं सुनाया था. बता दें कि इस सीरीज में DRS उपलब्ध नहीं है.

जिम्बाब्वे के लिए सबसे घातक गेंदबाजी टनाका चिवांगा ने की. इस लेख को लिखे जाने तक चिवांगा ने 4 विकेट ले लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 153 रन बनाए, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 51 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:

‘फील्डिंग में भी शानदार रहीं महान टीमें…,’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया पर कसा तंज; जानें क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *