18 year old player Vihaan Malhotra hundred with Vaibhav Suryavanshi against England in Under 19 ODI Series

Spread the love

Vihaan Malhotra Century: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी जबदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वैभव ने पिछले मैच में जबरदस्त अर्धशतक लगाया था. वहीं अब वैभव ने चौथे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया है. वैभव तो सीरीज में छाए ही हुए हैं. वहीं अब उनके साथी खिलाड़ी 18 साल के विहान मल्होत्रा भी छा गए हैं. विहान ने भी इस मैच में एक बेहतरीन शतक लगाया है.

वैभव के बाद विहान का शानदार शतक

वैभव ने मैच में जबरदस्त पारी खेली. वैभव ने सिर्फ 78 गेंदों में 143 रन ठोक दिए. इस पारी के दौरान वैभव ने 13 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं विहान ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वैभव ने 121 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. विहान ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और तीन छक्के लगाए. विहान और वैभव ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 219 रनों की साझेदारी की.

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम की पारी की शुरुआत खराब रही थी. भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में 14 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव और विहान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. दोनों खिलाड़ियों ने 144 गेंदों में ही 219 रनों की साझेदारी कर डाली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 364 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा.

विहान-वैभव के अलावा किसी और खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं खेली. राहुल और हरवंश बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अभिज्ञान कुंदु ने 33 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम अगर ये मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज भी जीत जाएगी. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम इस मैच को जीत जाएगी, तो वो सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर लेगी.

यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: एजबेस्टन में सबसे बड़ा रन चेज कितना है? भारत को जीतने के लिए कम से कम बनाने होंगे इतने रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *