13 teams have qualified for t20 world cup 2026 know selection process qualified teams list t20 world cup 2026 host india sri lanka

Spread the love

2026 T20 World Cup Qualified Teams List: इस समय भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है, मगर उसके 8 महीनों बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने वाला है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं, जिसमें कुल 20 टीम भाग लेने वाली हैं. अब तक वर्ल्ड कप के लिए कुल 13 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिनमें सबसे नई एंट्री कनाडा की हुई है. कनाडाई टीम ने अमेरिकास रीजनल फाइनल जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. यह दूसरी बार होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम भाग ले रही होंगी.

13 टीम कर चुकी हैं क्वालीफाई

भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते डायरेक्ट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एंट्री ले चुके हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में फिनिश करने वाली टीमों को सीधे 2026 के विश्व कप में एंट्री मिल गई थी. पिछले संस्करण में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएसए, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 स्टेज तक पहुंचे थे. उनके बाद रैंकिंग्स में अगली तीन टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.

बाकी 8 टीमों को रीजनल क्वालीफायर्स के आधार पर क्वालीफिकेशन मिलेगा. रीजनल क्वालीफायर्स के आधार पर 2 टीम अफ्रीका से, 3 टीम एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन, 2 टीम यूरोप और एक टीम अमेरिकी क्षेत्र से क्वालीफाई करेगी.

अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमें: भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूनाइटेड स्टेट्स, आयरलैंड और कनाडा.

अभी वर्ल्ड कप के लिए 7 और टीम क्वालीफाई करने वाली हैं. अभी यूरोप से 2 टीम क्वालीफाई करेंगी, 2 टीम अफ्रीका क्वालीफायर टूर्नामेंट से होकर वर्ल्ड कप में प्रवेश पाएंगी. वहीं 3 टीम एशिया-पैसिफिक क्षेत्र से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए ने मिलकर किया था, जिसके फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था.

यह भी पढ़ें:

‘लक्ष्मण ने मुझसे 3 महीने तक बात नहीं की क्योंकि…’, सौरव गांगुली ने किया खुलासा; गंभीर को लेकर कही ये बात

IND vs ENG: गुस्से में थे जसप्रीत बुमराह? ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर के साथ क्या बात कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *