अखिल भारत हिंदू महासभा ने झूठी शिकायत का आरोप लगाया।
बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कई मामले सामने आए। ग्राम पंचायत दवाटिया के मजदूरों ने कुआं निर्माण का बकाया भुगतान न मिलने की शिकायत की।
.
दवाटिया में 2022 में चार सार्वजनिक कुओं का निर्माण हुआ था। ये कुएं मोहन फालिया, कमलखेड़ा, मितू फालिया और कमलखेड़ा में बनाए गए। ब्लास्टिंग करने वाले मजदूरों को अभी तक पूरा भुगतान नहीं मिला है। कुल 3 लाख रुपए में से केवल 1.10 लाख रुपए का ही भुगतान किया गया है। एक निस्तारी तालाब का पैसा भी बकाया है। अधिकारियों ने इस मामले को जिला पंचायत सीईओ को भेज दिया है।
जनसुनवाई में कई मामले सामने आए।
ससुर की समग्र आईडी का गलत इस्तेमाल करने का मामला शेखापुर गांव से एक अन्य शिकायत आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति को लेकर आई। शिकायतकर्ता सतीश इंगले ने आरोप लगाया कि एक महिला ने नियुक्ति के लिए अपने ससुर की समग्र आईडी का गलत इस्तेमाल किया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने झूठी शिकायत का आरोप लगाया अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने बताया कि विनोद मोरे ने उनके खिलाफ अजाक थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मारपीट के आरोपों की सीसीटीवी फुटेज से जांच की मांग की है। जनसुनवाई में अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी शिकायतें आईं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया है।
Leave a Reply
Cancel reply