हेड कोच के आते ही पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बड़ा बवाल, PAK vs BAN सीरीज से पहले ये क्या खबर आ गई

Spread the love

<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस साल अप्रैल में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया था. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बीच इन दोनों को लेकर लगा जैसे इनका टी20 करियर खत्म हो गया है. इस पर टीम के नए हेड कोच माइक हेसन ने कुछ ऐसा कहा जो बताता है कि अभी इनका टी20 करियर खत्म नहीं हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले रिजवान को कप्तानी से भी हटा दिया गया था और उनकी जगह सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया था, हालांकि इससे भी टीम की खराब हालत नहीं बदली और टीम न्यूजीलैंड से 1-4 से सीरीज हार गई थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब सिमित ओवरों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के माइक हसन को हेड कोच बनाया है. पीसीबी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से न्यूज18 की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हफ्ते सेलेक्टर्स से बातचीत में हसन ने बाबर और रिजवान को खिलाने की तरफदारी की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर चयनकर्ता ने व्यक्त किया था संदेह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘माइक हेसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अपने अनुभव के साथ टीम को अभी भी बहुत कुछ दे सकते हैं. वह T20 में उनके भविष्य पर फैसला लेने से पहले उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं.&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्र ने बताया कि सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने भविष्य की T20 योजनाओं में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल करने की समझदारी पर संदेह व्यक्त किया था. हालांकि माइक हसन चाहते हैं कि दोनों दिग्गज इस प्रारूप में खेले. वह उन्हें परखना चाहते है क्योंकि उनका अनुभव महत्वपूर्ण होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्र ने बताया, &lsquo;बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा होगी. इसमें दोनों खिलाड़ियों की वापसी की पूरी संभावना है.&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान को लाहौर और फैसलाबाद में घरेलू मैदान पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 25 मई को तय था, लेकिन पीएसएल के स्थगित होने से इसके शेड्यूल में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *