हुंडई लॉन्च करने जा रही है 3 नई SUV, क्रेटा हाइब्रिड भी शामिल, जानें फीचर्स और डिटेल्स

Spread the love

भारतीय ग्राहक SUV सेगमेंट में हुंडई की कारों को काफी पसंद करते हैं. खासकर हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी कारें बिक्री में टॉप पर रहती हैं. अब कंपनी एक बार फिर से तीन नई SUV लॉन्च की तैयारी में है. इसमें एक हाइब्रिड क्रेटा, एक फेसलिफ्ट वेन्यू, और एक अपडेटेड टक्सन शामिल है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Hyundai Venue Facelift

  • हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन नई डिजाइन और इंटीरियर अपडेट्स के साथ आने वाला है. यह कार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की पुष्टि होती है. इसमें नया एक्सटीरियर लुक मिलेगा जिसमें अपडेटेड ग्रिल, हेडलैम्प और टेललैम्प डिजाइन शामिल हो सकते हैं. इसके इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे कि नया डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री और टचस्क्रीन डिस्प्ले.
  • इसके इंजन विकल्प पहले जैसे-1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो और 1.5L डीजल ही रहेंगे. इस फेसलिफ्ट को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. यह SUV खास उन ग्राहकों के लिए है जो एक किफायती और मॉडर्न कॉम्पैक्ट SUV चाहते हैं.

Hyundai Creta Hybrid 

  • हुंडई क्रेटा को अब एक हाइब्रिड वर्जन में पेश किया जाएगा जो ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा. इस नई क्रेटा में पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का हाइब्रिड सेटअप मिलेगा, जिससे ड्राइविंग अनुभव ज्यादा स्मूद होगा और माइलेज भी बेहतर मिलेगा.
  • डिजाइन में नए हेडलैम्प, बंपर और इंटीरियर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मॉडल को 2027 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. हाइब्रिड क्रेटा उन लोगों के लिए आदर्श होगी जो टेक्नोलॉजी, कम प्रदूषण और हाई माइलेज का कंबीनेशन चाहते हैं.

Hyundai Tucson Facelift 

  • हुंडई की प्रीमियम SUV टक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन अब भारतीय बाजार में आने को तैयार है. यह मॉडल पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें नया मस्क्यूलर डिजाइन, ग्लोबल स्टाइलिंग वाला फ्रंट और एलईडी लाइट्स मिलने की उम्मीद है. इसके इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम मटीरियल्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • इंजन विकल्पों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन ही उपलब्ध रह सकते हैं. इस SUV का लॉन्च 2025 या 2026 तक हो सकता है. टक्सन फेसलिफ्ट उन ग्राहकों के लिए आदर्श होगी जो फीचर-रिच, प्रीमियम और स्टाइलिश एसयूवी की तलाश में हैं.

ये भी पढ़ें:-

aचीन ने EV बैटरी टेक्नोलॉजी के एक्सपोर्ट पर लगाई रोक, भारत समेत दुनियाभर में प्रोडक्शन पर पड़ेगा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *