हाथी ने हिरण की जान बचाईImage Credit source: X/@AmazingSights
हाथी इस धरती के सबसे बड़े, मगर समझदार जानवरों में से एक हैं. हालांकि कभी-कभी वो उग्र हो जाते हैं, लेकिन अधिकतर समय वो शांत ही रहते हैं और सबसे बड़ी बात कि उन्हें इंसानों के साथ-साथ तमाम तरह के जंगली जानवरों से भी लगाव होता है. अगर कभी कोई जानवर किसी मुसीबत में फंस जाता है तो वो उसकी मदद भी करते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक हाथी एक हिरण की जान बचाने की कोशिश करता नजर आता है, जो पानी में डूब रहा होता है. इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण कैसे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया है और शायद उसने बाहर निकलने की कोशिश की, पर निकल नहीं पाया. ऐसे में एक विशालकाय हाथी ने उसकी मदद की. हाथी ने हिरण के सींग को अपनी सूंड से पकड़ लिया और उसे गड्ढे से बाहर निकाल दिया. ये नजारा वाकई बहुत ही शानदार था. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई जानवर किसी दूसरे जानवर की इस तरह से मदद करे. इसीलिए हाथियों को जंगल का जेंटलमैन कहा जाता है, क्योंकि वो एक जेंटलमैन की तरह व्यवहार भी करते हैं.
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 55 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने कहा कि ये बहुत ही शानदार नजारा है, तो किसी ने हाथी की तारीफ की है.
यहां देखें वीडियो
Elephant saving a Gazellepic.twitter.com/3vaFkZF7QX
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) September 6, 2025
हाथी न सिर्फ गंभीर बल्कि थोड़े शरारती भी होते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शरारती हाथी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक बच्ची के साथ मस्ती करता नजर आया था. हाथी ने अपनी सूंड में पानी भर लिया था और मौका पाकर उस पानी को बच्ची के ऊपर फेंक दिया था. इस वीडियो ने भी लोगों को खुश कर दिया था.
The way the elephant precisely calculated the perfect angle
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 27, 2025

Leave a Reply
Cancel reply