सलवार-सूट पहने पति के साथ रेस्टोरेंट पहुंची पत्नी, ड्रेस देख नहीं मिली एंट्री… वीडियो हुआ वायरल तो सीएम रेखा गुप्ता नेलियायेएक्शन

Spread the love

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

Pitampura Hotel Video Viral: क्या अपने ही देश में अपना पहनावा पहनना गुनाह है? आप भी सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है? मगर राजधानी दिल्ली में सूट सलवार पहनी महिला को उसके कपड़ों के कारण रेस्टोरेंट में घुसने नहीं दिया गया. उसके पति ने भी पैंट टीशर्ट पहनी थी, जिसे देख रेस्टोरेंट वालों ने कहा- आपके कपड़े हमारे रेस्टोरेंट की ड्रेस कोड पॉलिसी के मुताबिक नहीं हैं. कपल को ये बात काफी अटपटी लगी. इसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिस पर दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

मामला पीतमनगर स्थित टुबाटा नाम के एक रेस्टोरेंट से जुड़ा है. यह रेस्टोरेंट पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन परिसर में स्थित है. दरअसल, 3 अगस्त को एक कपल इस रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. दोनों ने साधारण भारतीय कपड़े पहन रखे थे. पति ने पोलो टी-शर्ट और पैंट के साथ जूते पहने थे, जबकि पत्नी ने सलवार-सूट और दुपट्टा लिया हुआ था. लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ ने उन्हें सिर्फ इसलिए अंदर जाने से रोक दिया, क्योंकि उनके कपड़े ‘रेस्टोरेंट की ड्रेस कोड पॉलिसी’ के मुताबिक नहीं थे.

इस घटना से दुखी होकर कपल ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सिर्फ भारतीय कपड़े पहनने की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया, जबकि उसी समय वहां कई ऐसे लोग भी आए, जो वेस्टर्न और छोटे कपड़ों में थे, लेकिन उन्हें बिना किसी आपत्ति के एंट्री मिल गई.

भारतीय कपड़ा पहनना शर्म की बात है?

वीडियो में कपल ने यह भी आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के मैनेजर अजय राणा ने उनके साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार किया और खुलेआम बेइज्जती की. उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय परिधान में थे, फिर भी हमें अंदर जाने नहीं दिया गया. यह भेदभावपूर्ण व्यवहार है क्या भारतीय कपड़े पहनना अब शर्म की बात हो गई है?’ यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई लोग इस रेस्टोरेंट के रवैये की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी व्यक्ति को सिर्फ उनके पहनावे के आधार पर एंट्री से कैसे रोका जा सकता है, वो भी अपने ही देश में?

दिल्ली सरकार ने लिया मामले में एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद दिल्ली सरकार ने घटना का संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया है. दिल्ली के कानून और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर कहा कि यह अस्वीकार्य है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा- पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है. दिल्ली में यह अस्वीकार्य है. सीएम ने अधिकारियों को इस घटना की जांच और तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *