दूल्हा-दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Social Media
शादी में बाराती और लड़के के दोस्त डांस स्टेज पर जमकर धमाल मचाते हैं और अपने यहां माहौल तो ऐसा होता है कि कई बार माहौल बनाने के लिए दूल्हे राजा भी जबरदस्त तरीके से डांस करना शुरू कर देते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक दूल्हा मजे से बारात के बीच में डांस करता नजर आ रहा है. जिसमें वो मजे से शाहरुख खान के स्टेप करते हुए भी नजर आ रहा है.
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी बंगाली शादी का लग रहा है, जिसमें शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन ऐसा डांस करते हैं कि वहां मौजूद मेहमान हैरान हो जाते हैं और उनके साथ ज्वाइन हो जाते हैं. दुल्हे का ये अंदाज लोगों को इसलिए भी हैरान कर रहा है क्योंकि ऐसी परफॉर्मेंस की उम्मीद सामने से किसी ने नहीं की थी. मजे की बात तो ये है कि दूल्हे का साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी देती है और वो मजे से उसका साथ मिलकर डांस करना शुरू कर देती है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन शाहरुख खान और काजोल की फिल्म, दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे के गाने, मेहंदी लगाकर रखना पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में दूल्हा रिश्तेदारों के सामने शाहरुख खान के फेमस पोज देते हुए भी नजर आता हैं, उनके डांस को देखकर लग रहा है कि वो कोई हीरो-हिरोइन हैं. हैरानी की बात तो ये है कि दूल्हा रिश्तेदारों के सामने एकदम शाहरुख खान जैसा स्टेप करता है और उसकी परफॉर्मेंस को देखने के बाद वहां खड़े अन्य लोग भी उनके साथ नाचने लगते हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर @mondalmili729 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई नाच तू रहा है, शर्म मुझे आ रही है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि इस बंदे ने ऐसी परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा मेहनत की होगी.’ एक अन्य ने लिखा कि क्या कमेंट करूं कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply