लाखों की नौकरी को लात मार कैंटीन में खाना बनाती है ये लड़की, हैरान करने वाली है इसकी कहानी

Spread the love

लाखों की नौकरी छोड़ कुक बनी ये महिला Image Credit source: Social Media

हमारा काम हमें उस समय मजेदार लगने लगता है, जब वो काम हमारी मर्जी का होता है. अब इच्छा तो हर किसी की होती है कि वो अपने शौक को ही अपना प्रोफेशन बना ले, लेकिन हर कोई ऐसा कर नहीं पाता है. हालांकि जो लोग ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं उनकी जिंदगी कामयाब हो जाती है. इससे बेहतर कुछ हो भी नहीं सकता कि आपको अपने मन का काम करने के बदले पैसे मिले. वैसे भी जिस काम में आपका मन लगता है, उसे आप खेल समझकर करते हैं और इससे कभी दिल भी नहीं भरता. जिस कारण काम दौरान बोरियत कभी फील नहीं होती है.

हालांकि जब कोई ऐसा करने लगता है तो समाज उसको थोड़ा अलग ही नजर से देखता है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों चीन से सामने आई है. जहां एक लड़की ने पढ़ाई के बाद खुद एक कुक बन गई. हैरानी की बात तो ये है कि अपने इस शौक को पूरा करने के लिए महिला ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी. उसके माता-पिता को भी उसका ये काम पसंद नहीं है लेकिन लड़की ने इसके पीछे जो वजह बताई है, उसे नकारा भी नहीं जा सकता.

अब क्या करती है काम?

हुआंग नाम की ये लड़की चीन के ग्रामीण इलाके हेनान प्रांत की रहने वाली इस लड़की ने साल 2022 में चीन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पेकिंग यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रैजुएशन की डिग्री ली. जिसके बाद इस लड़की की नौकरी लग गई जहां इसे 2 से ढाई लाख रुपये की सैलरी मिल रही थी. इसके बाद लड़की का अपने काम में मन नहीं लगता था तो वो अपने ही कॉलेज के कैंटीन में जाकर काम करना शुरू कर देती थी क्योंकि उसे खाना बनाना और खाना खाना अच्छा लगता है. इस काम के लिए उसे मेहनत भी काफी ज्यादा करनी पड़ती है क्योंकि वो सुबह से लेकर रात तक खड़ी रहती थी.

हुआंग के माता-पिता ने जब उससे पूछा कि इतना पढ़ने और लिखने के बाद ये काम क्यों कर रही है तो उसका कहना था कि ये काम करना मुझे पसंद है…इसलिए ये काम मैं कभी नहीं छोड़ना चाहती. उन्हें ये काम अच्छा लगता और खुशी देता है, इसलिए वे इसे नहीं छोड़ना चाहतीं. जहां पत्रकारिता की नौकरी में उसे अपने बॉस की सुननी पड़ती थी, जबकि इस काम में मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *