<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बुधवार 7 मई को जब उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तो सभी चौंक गए क्योंकि उम्मीद थी कि वह IPL 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का नेतृत्व करेंगे. अब ऐसे सोशल मीडिया पर फैन्स आरोप लगा रहे हैं कि रोहित के रिटायरमेंट की घोषणा से पहले ही उन्हें बता दिया गया था कि वह टेस्ट में कप्तान नहीं होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जब रोहित शर्मा ने एक टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया, तभी खबरें आने लगी थी कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि उन्होंने तब इस खबर का खंडन किया था. वही सीरीज रोहित की आखरी टेस्ट सीरीज साबित हुई. बुधवार को रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने लिखा, "सभी को नमस्ते, मैं यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या रोहित शर्मा को रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अब ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि रोहित शर्मा के ऐलान से 1 घंटे पहले ही खबर आ गई थी कि बीसीसीआई ने रोहित को बता दिया है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान नहीं होंगे. ऐसा तो नहीं है कि रोहित ने इस खबर के बाद ऐसा किया हो, क्योंकि रोहित सभी अधिकारियों से बात कर सकते हैं. तो हो सकता है कि इसमें सच्चाई भी हो कि रोहित से ऐसा बोला गया हो. जिसके बाद ही रोहित ने रिटायरमेंट की घोषणा की हो.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित ने 2024 में कुल 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 24.76 की एवरेज से 619 रन बनाए थे. इसमें 2 शतकीय पारी शामिल थी. टेस्ट में वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे. पिछली 9 पारियों में उन्होंने कुल 68 ही रन बनाए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा का टेस्ट करियर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 12 सालों के करियर में 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें खेली 116 पारियों में 4301 रन बनाए. इस फॉर्मेट में रोहित ने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में उनकी सर्वाधिक पारी 212 रनों की है. </p>
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा या उन्हें हटाया गया? जानिए क्यों उठ रहे हैं सवाल

Leave a Reply
Cancel reply