रील के चक्कर में बन गया सीन Image Credit source: Social Media
आज के समय को अगर आप सोशल मीडिया का समय कहे तो कुछ नहीं होगा और यहां लोग खुद को वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. लाइक्स और व्यूज का खेल ऐसा है कि लोग अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़की ने रील बनाने के लिए ऐसी जगह पहुंच गई, जहां बात उसकी जान तक पर पहुंच गई और लोग इस वीडियो को देखने के बाद ये कह रहे हैं कि मौत आई तो क्या हुआ Reel तो बन गई ना!
कहा जाता है कि नदी और झरने और समंदर से थोड़ा दूर ही रहना चाहिए क्योंकि अगर हम इसके इर्द-गिर्द रहते हैं और हमसे कोई गलती होती है तो बात हमारी जान तक पर पहुंच जाती है. हालांकि लोगों को ये बात बिल्कुल समझ नहीं आती है बल्कि वो एस्थेटिक रील बनाने के लिए इन जगहों पर लापरवाही कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए समुद्र किनारे चट्टानों पर खड़ी एक लड़की रील बनाते समय तेज लहरों की चपेट में आकर बह गई. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
रील बनाने के चलते जिंदगी की रील डिलीट हो गई 🤔🤔 pic.twitter.com/Pj4m7YkL5l
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) April 4, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की समंदर किनारे खड़े होकर चट्टान पर रील बना रही होती है. इस दौरान वो अपने मोबाइल कैमरे के सामने पोज दे रही होती है. जिसे देखने के बाद समझ आ रहा है कि ये या तो किसी ट्रेंडिंग गाने पर डांस कर रही है या कोई ड्रामेटिक सीन शूट कर रही है. इसी दौरान एक तेज लहर आती है और उसका संतुलन बिगाड़ देती है. इसके बाद वो लहरों के साथ बहते हुए आगे निकल जाती है. हालांकि इस बात की हमारे पास जानकारी नहीं है कि लड़की को बाद में बचा लिया गया या नहीं, लेकिन इस नजारे को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @virjust18 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर यही कह रहे हैं कि आज के समय में लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि अच्छा है जान बच गई नहीं तो फोन के साथ ये लड़की भी लापता हो जाती है.’ एक अन्य ने लिखा कि रील के चक्कर में अपनी जान को क्यों सकंट में डालते हैं लोग? इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply