रिटायरमेंट के बाद भी विराट-रोहित को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी, कप्तान शुभमन गिल अब भी पीछे

Spread the love

BCCI Central Contract Salary List: विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट के 2 सूरमा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. वो अब सिर्फ एकदिवसीय मैचों में ही खेलेंगे और कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकते हैं. चूंकि रोहित और विराट अब दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, तो क्या उन्हें BCCI से मिलने वाली सैलरी कम हो गई है? यहां जानिए उन्हें अभी बीसीसीआई कितनी सैलरी दे रहा है.

बीसीसीआई ने इसी साल अप्रैल में 2025-26 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी की थी. उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ग्रेड A+ में रखा गया था. इस ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. याद दिला दें कि टी20 रिटायरमेंट के बावजूद उन्हें ग्रेड A+ में रखा गया था, जबकि इस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता हो जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हों.

कप्तान शुभमन गिल से आगे विराट-रोहित

शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड A में रखा गया था. इस ग्रेड के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ियों को BCCI सालाना 5 करोड़ रुपये की तंख्वाह देता है. ग्रेड A में आने वाले अन्य खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी हैं.

ग्रेड बी की बात करें तो, इसमें शामिल खिलाड़ियों को BCCI एक साल में 3 करोड़ रुपये अदा करती है. इस ग्रेड में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल शामिल हैं. वहीं रिंकू सिंह और शिवम दुबे समेत कई खिलाड़ी ग्रेड सी में शामिल हैं. ग्रेड सी में आने वाले खिलाड़ियों को BCCI सालाना 1 करोड़ रुपये देता है.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: जो धोनी-विराट की कप्तानी में नहीं हुआ, वो करके दिखाएंगे शुभमन गिल! टीम इंडिया 18 साल बाद रचेगी इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *