राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर बड़ा एक्शन, सवाई मानसिंह स्टेडियम से हटाई गई तस्वीर, जानिए क्यों

Spread the love

<p style="text-align: justify;">जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया की फोटो को हटा दिया गया है. पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर कनेरिया ने अपने 7 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 79 मैच खेले हैं. पहलगाम हमले के बाद भी दानिश ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को इस हमले का दोषी बताया था.</p>
<p style="text-align: justify;">पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सेना ने इसके बाद पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था, जहां से भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया, इसका असर खेलों पर भी पड़ा. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित करना पड़ा, जो करीब एक हफ्ते बाद फिर शुरू हो गई. सीजफायर से पहले पीएसएल भी रद्द हो गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सवाई मानसिंह स्टेडियम से क्यों हटाई गई दानिश कनेरिया की तस्वीर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटाने के लिए कहा था. इस आदेश के बाद स्टेडियम परिसर में लगी दानिश कनेरिया की तस्वीर को भी हटा दिया गया. आपको बता दें कि स्टेडियम में एसोसिएशन के ऑफिस के बाहर बनी गैलरी में कई खिलाड़ियों की तस्वीरें लगी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. ये स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है, IPL 2025 में यहां भी मैच खेले गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दानिश कनेरिया के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 61 टेस्ट मैचों में 261 और 18 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाए. वह पाकिस्तान टीम पर आरोप भी लगा चुके हैं कि हिन्दू होने के कारण टीम में उनके साथ भेदभाव होता था.</p>
<p style="text-align: justify;">पहलगाम हमले के बाद कनेरिया ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा था, "अगर <a title="पहलगाम" href=" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की?" उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पाला जाता है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *