चोरी हुई 25 लाख की लाबुबू डॉल
लाबुबु (Labubu) भले ही एक छोटा-सा खिलौना है लेकिन इसका क्रेज दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. अगर आप सोशल मीडिया पर नजर घूमाएंगे तो आपको समझ आएगा कि हर एक्टर-एक्ट्रेस इसका जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं और चोरों ने भी इन सबको देखकर कमाई के लिए नब्ज पकड़ ली है और अब इन्होंने इसे ही चुराना शुरू कर दिया. इसका ताजा उदाहरण दक्षिणी कैलिफोर्निया के चीनो शहर से सामने आया है. यहां एक गोदाम से करीब 25 लाख रुपये (30,000 डॉलर) की कीमत की लाबुबू डॉल्स की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है
सिटी ऑफ़ चीनो पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार, इन तेज़ दांतों वाली गुड़ियों को एक वेयरहाउस से कई दिनों में अलग-अलग मौकों पर चोरी किया गया. चोर बार-बार लौटकर माल उठाते रहे. जांच के दौरान पुलिस को अपलैंड स्थित एक घर से चौदह बॉक्स लाबुबु डॉल्स मिले. वहां ऐसे सबूत भी हाथ लगे जिनसे पता चलता है कि चुराई गई गुड़ियों को देशभर में दोबारा बेचने और भेजने की तैयारी चल रही थी. चीनो पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है, जो गोदाम में कर्मचारी थे.
कैसे हुई ये चोरी?
इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने जब इन पर शिकांजा कसा तो उनमें एक ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर धरा गया और उसने वहां सरेंडर कर दिया. एक लड़के ने भागने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने सरेंडर कर दिया. वहीं दूसरे लड़के को मंगलवार को पास के एक शहर से धर लिया गया. दोनों को सैन बर्नार्डिनो काउंटी जुवेनाइल हॉल में चोरी और साजिश रचने के आरोप में रखा गया है. फिलहाल बरामद की गई सारी गुड़ियों को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है.
चीनो पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमारी टीम ने शाजा्रदार काम किया और चोरी का सामान वापस दिलवाया. ये खबर दुनियाभर में लबुबु डॉल्स की बढ़ती मांग और उनकी दीवानगी को फिर से सुर्खियों में ले आई है. दुकान की मालकिन जोआना अवेंदानो ने बताया कि उन्हें चोरी से कुछ देर पहले ही बेचैनी महसूस हो रही थी. उन्होंने मोबाइल से कैमरे का लाइव फुटेज देखा और हैरान रह गईं.
Leave a Reply
Cancel reply