शख्स ने बचाई हिरण के बच्चे की जानImage Credit source: Twitter/@upcopsachin
जो अपने बारे में न सोचकर दूसरों के हित के बारे में सोचे, वहीं सच्चा इंसान कहलाता है. आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि लोग अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए निकल पड़ते हैं. केरल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां एक शख्स ने अपनी जान खतरे में डाल कर एक हिरण के बच्चे की जान बचाई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स हिरण के बच्चे को एक गहरे गड्ढे से निकालता नजर आता है. अगर देरी हो जाती तो शायद उस हिरण को बचाना मुश्किल हो जाता.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे हिरण के बच्चे को पहले गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और फिर मुंह से सांस देकर उसे नया जीवन दिया. दरअसल, हिरण का बच्चा गड्ढे में गिरकर बेहोश पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा था जैसे वो मर गया हो, क्योंकि उसका शरीर पानी के ऊपर ही तैर रहा था. फिर शख्स रस्सी के सहारे गड्ढे में उतरा और हिरण को खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान उसने उसने उसके मुंह में भी हवा दी. इसके बाद हिरण की जान में जान आई. बताया जा रहा है कि हिरण की जान बचाने वाला ये शख्स एक प्रोफेशनल एनिमल रेक्यूअर है, जिसका नाम लीजो है.
यहां देखें वीडियो
अद्भुत….
ये केरल के लीजो हैं, जो एक प्रोफेशनल एनिमल रेक्यूअर हैं।
इन्होंने स्वयं का जीवन खतरे में डालकर एक हिरण के बच्चे को न सिर्फ पानी के गहरे गड्ढे से बाहर निकाला बल्कि उसे मुह से सांस देकर नया जीवन दिया है।
क्या कमाल किया है लीजो भाई आपने…👏👏 सल्यूट❣️#EveryLifeMatters pic.twitter.com/Rfm31GYolo— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 14, 2025
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @upcopsachin नाम की आईडी से शेयर किया गया है कैप्शन में लिखा है, ‘अद्भुत. ये केरल के लीजो हैं, जो एक प्रोफेशनल एनिमल रेक्यूअर हैं.
इन्होंने स्वयं का जीवन खतरे में डालकर एक हिरण के बच्चे को न सिर्फ पानी के गहरे गड्ढे से बाहर निकाला बल्कि उसे मुंह से सांस देकर नया जीवन दिया है. क्या कमाल किया है लीजो भाई आपने. सैल्यूट’.
इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है. इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट कर लीजो की खूब तारीफ भी की है कि कैसे उन्होंने इंसानियत दिखाई और एक हिरण के बच्चे को बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाल ली. एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये इंसानियत की एक मिसाल है’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बिग सैल्यूट है लीजो भाई को’.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए लोग
Leave a Reply
Cancel reply