यूपी-बिहार के 3 आम लोग झटके से बन गए खरबपति, अकाउंट में देखा पैसा, मगर रखने से कर दिया इनकार

Spread the love

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Siddharthnagar News: जरा सोचिए आप अपना बैंक अकाउंट चेक कर रहे हों और अचानक उसमें इतना पैसा दिख जाए, जिसकी गिनती भी आप न कर पाएं तो? जी हां यूपी के सिद्धार्थनगर से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रहने वाले विनय पाण्डेय के बैंक अकाउंट में 37 अंकों की विशाल धनराशि दिखने लगी. यह देख विनय के पसीने छूट गए. उसे समझ ही नहीं आया कि इतना पैसा आखिर आया तो आया कहां से? विनय ने तुरंत बैंक में बैंक में जाकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया.

विनय पांडेय ने बताया- मैं खेती-बाड़ी का काम करता हूं. मेरा बैंक खाता कोटक महिंद्रा बैंक की सोनीपत शाखा में है. ये मेरा पैसा नहीं है. इसलिए मैं इस पर कोई दावा भी नहीं करना चाहता. मेरे बैंक अकाउंट में जो राशि दिखा रही है वो 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024 रुपये है. इस मामले की जानकारी आयकर विभाग और अन्य संबंधित विभागों को दे दी गई है, जो अब इसकी जांच में जुट गए हैं.

चौंकिए मत. ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले ग्रेटर नोएडा के दीपक नाम के शख्स के खाते में भी 37 डिजिट में बैंक बैलेंस दिखा रहा था. 5 अगस्त को दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले में 20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. जिससे कुछ देर के लिए वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया था. इतनी बड़ी राशि के बारे में पता चलते ही सोशल मीडिया में बवाल मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

राशि देखकर बैंक अधिकारी भी रह गए सन्न

ये राशि इतनी बड़ी थी कि कई देशों की GDP भी इसके आसपास नहीं पहुंचती. रकम कोटक महिंद्रा बैंक से ट्रांसफर हुई और 36 अंकों की यह राशि देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए. जिसके बाद बैंक ने अकाउंट को तुरंत फ्रीज कर आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी. इस असाधारण ट्रांजैक्शन की भी जांच जारी है. ये पता लगाया जा रहा है कि ये तकनीकी खामी है या फिर साइबर फ्रॉड का हिस्सा.

बिहार के जमुई में मजदूबर बना था खरबपति

वहीं, इससे भी पहले बिहार के जमुई से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां रहने वाले एक मजदूर के खाते में 10 खरब, एक करोड़ 35 लाख 6 हजार रुपए आ गए थे. इतने रुपए अकाउंट में दिखने के बाद से मजदूर के होश उड़ गए. मामला अचहरी गांव का है. यहां रहने वाले निवासी टेनी मांझी के बैंक अकाउंट में मंगलवार को अचानक 10 खरब एक करोड़ 35 लाख 6000 रुपए आ गए थे. इतनी बड़ी रकम को देखकर टेनी मांझी के होश उड़ गए. वो पढ़ा लिखा भी नहीं है. इसलिए इतनी रकम तो वो गिन भी नहीं पाया. बाद में बैंक ने उसके खाते को भी फ्रीज कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *