बंदे ने किंग कोबरा को धर दबोचाImage Credit source: Instagram/wild_whisperer
सांप पकड़ना कोई बच्चों का खेल नहीं होता. ये तो आपने अक्सर सुना होगा. ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि सांप खतरनाक जीव होते हैं, जो अगर किसी को काट लें और समय पर इलाज न मिले तो फिर जान जाना तय है. सांपों में भी कुछ इतने खतरनाक होते हैं कि पलभर में वो इंसानों की जान ले सकते हैं. किंग कोबरा भी उन्हीं में से एक है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी किंग कोबरा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा अपनी जान हथेली पर रख कर इस जहरीले सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदा कैसे विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और वो भी एक छोटी सी गली में. इस दौरान सांप उसपर बार-बार हमला करने की भी कोशिश करता है, लेकिन उस बंदे को पता होता है कि सांप के अटैक से कैसे बचना है, क्योंकि वह एक प्रोफेशनल स्नेक कैचर होता है. आखिरकार एक पाइप की मदद से वह किंग कोबरा को पकड़ ही लेता है, लेकिन इस काम में उसे काफी संघर्ष करना पड़ा. ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो है.
यहां देखें वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wild_whisperer नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 93 मिलियन यानी 9.3 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है और करीब 1.5 मिलियन यानी 15 लाख लोगों ने लाइक किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘इतने विशालकाय सांप को देखकर तो मैं 10 किलोमीटर तक पीछे मुड़कर ना देखूं’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘AI इस नौकरी की जगह नहीं ले सकता’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘किंग कोबरा को रेस्क्यू ये बंदा कर रहा है और देखकर हार्ट अटैक मुझे आ रहा है’, एक ने स्नेक कैचर की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘आप बिना किसी सेफ्टी के उसे पकड़ रहे हैं, आपके साहस को सलाम’.
ये भी पढ़ें: मगरमच्छ को खिलाने चला था शख्स, फिर जो हुआ…बाल-बाल बची जान-VIDEO
Leave a Reply
Cancel reply