रील बनाने के लिए हद पार!Image Credit source: X/@imnatasha09
इंटरनेट पर वायरल होने की चाहत में कुछ लोग अपनी जान तक दांव पर लगाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए. एक कपल ने रील बनाने के चक्कर में नहर में छलांग दी, वो भी बिना सेफ्टी जैकेट के. यह वीडियो वाकई में दिल दहला देने वाला है. इसे देखकर किसी की भी हार्टबीट तेज हो सकती है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल नहर किनारे खड़ा है. आसपास कई लोग मौजूद हैं. इसी दौरान कपल एक-दूसरे को बाहों में भरकर फिल्मी स्टाइल में नहर में छलांग लगा देता है, और जैसे ही दोनों पानी में गिरते हैं, वीडियो वहीं पर समाप्त हो जाता है.
यह वीडियो सोशल साइट एक्स हैंडल @imnatasha09 से नताशा यादव नाम की यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने हैरान होकर कैप्शन में लिखा, ‘ना लाइफ की फिकर, ना पानी का डर…बस Reels बननी चाहिए सर.’ इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: ई-रिक्शा ड्राइवर का गजब का मेकओवर, हैरान कर देगा ये ट्रांसफॉर्मेशन; देखें वीडियो
यहां देखिए वीडियो, रील बनाने के लिए कपल ने जान जोखिम में डाली
ना लाईफ की फिकर
ना पानी का डर..
बस Reels बननी चाहिए सर! 😒 pic.twitter.com/fsbkGXO29X— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 8, 2025
एक यूजर ने लिखा, रीलबाजों का भी गजब ड्रामा चल रहा है. दूसरे ने कहा, किसी दिन मरेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्मों ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. एक और यूजर ने कहा, आजकल रील के नाम पर पागलपंती ज्यादा हो रही है. ये भी देखें: Viral: आवारा कुत्ते ने गाय को काटा, बचाने आए शख्स ने डंडे से पीटा, यह देख भड़के डॉग लवर को उसी कुत्ते ने काट खाया
Leave a Reply
Cancel reply