ऐसे लगाया पानीपुरी वाले को चूना
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन तरह-तरह की चीजें लोगों के बीच देखने को मिलती रहती है. जिनके बारे में किसी को कोई उम्मीद नहीं रहती है. यही कारण है कि जब कभी हम लोगों के सामने इस तरह के वीडियो आते हैं तो यूजर्स को कई बार जहां हैरानी होती है तो वहीं कई बार कुछ ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इसी तरह का वीडियो इन दिनों लोगों के सामने आया है. जहां एक बंदे को इस तरीके से चूना लगाया, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को बिल्कुल कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने फटे-पुराने नोट को उस जगह चलाने की कोशिश करते हैं, जिस जगह काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिले क्योंकि ऐसे समय में कोई नोट की कोई बारीकी से नहीं देखता है. हालांकि कई बार लोग इतनी चालाकी से अपने पुराने नोट को चलाते हैं. जिसे देखकर सामने वाला एकदम से दंग रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें शख्स ने मेले में भीड़ का फायदा उठाकर एक ऐसा नोट चलाया. जिसे देखने के बाद यकीनन आप दंग रह जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
अजीब स्टाइल में पानीपुरी वाले को लगाया चूना pic.twitter.com/4wti9IQhBE
— Viral Beast (@kumarayush084) April 11, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा पानीपुरी वाले के बारे में बताते हुए कहता है कि इनको किसी ने फिलहाल चूना लगा दिया है. क्लिप बनाता हुआ शख्स कहता है कि ये मेले में आया था और किसी ने ठग लिया है. इसी दौरान पानीपुरी वाला अजीब नोट दिखाता है. जिसका आधे हिस्से में पुराना वाला 10 का नोट है और आधे हिस्से में नए वाला 10 का नोट है. हैरानी की बात तो ये है कि इस नोट को इस नोट को इस तरीके से सेट किया गया है कि किसी को इस नोट पर शक ही नहीं जा सकता है.
हालांकि ये वीडियो कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से कौन किसी को चूना लगाता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि मेले की भीड़ में भाई को सही लूट गए.’ एक अन्य ने लिखा कि कुछ भी कहो बंदा क्रिएटिव तो है.’
Leave a Reply
Cancel reply