दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर हम लोगों को देखने के लिए मिलते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ देखा जाता है बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. यात्रा के अलावा अब ये एक ऐसा अड्डा बन चुका है, जहां रीलबाज अपने लिए कंटेंट बनाने का काम करते हैं. हालांकि यहां कई बार लोगों के बीच सीट के लिए लड़ाई भी देखने को मिलती है तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं. जो मौका देखकर ऐसी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनको सीट मिल जाए.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आपके पेचीदा से पेचीदा सवाल का जवाब यूजर्स के पास होता है. ऐसे ही किसी ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा कि मेट्रो में कैसे सीट लिया जा सकता है? जिस पर लोगों ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए…जिसे सुनकर यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और यही कहेंगे कि इस तरह की हरकत भइया में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई कैसे कर सकता है?
यहां देखिए पोस्ट
Tips and tricks to secure a seat most of the time in a crowdy metro
byu/IllustriousWater2305 indelhi
Reddit का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक बंदे ने लोगों से दिल्ली मेट्रो में सीट पाने के टिप्स और ट्रिक्स मांगता नजर आ रहा है. जो इंटरनेट की दुनिया में लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि यहां सीट ढूंढना कितना रेत में सुई ढूंढने जैसा है और इस पोस्ट पर लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए. जिसे देखने के बाद हर किसी का दिन बन गया और हर कोई इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
एक यूजर ने लिखा कि जो सीट आपको चाहिए और उस सीट के सामने जाकर बस आप रोना शुरू कर दो आपका काम वहीं बन जाएगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि सीट पर बैठे लोगों के बिहेवियर को नोटिस करो कि कौन अब उतरने वाला है और हमेशा गेट या कोनों के बजाय सीटों के आसपास खड़े रहो ताकि किसी के उठते ही आप सीट झपट लो. एक अन्य ने लिखा कि जो सीट आपको चाहिए उसके सामने जाकर बस उल्टी कर दो तुम्हारा काम हो जाएगा.’
Leave a Reply
Cancel reply